सुशील मोदी के निधन पर भावुक हुए लालू यादव, कहा- ’51-52 वर्षों से हमारे…’
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुशील मोदी का सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. कैंसर से पीड़ित सुशील कुमार मोदी लंबे समय से बीमार थे.
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुशील मोदी का सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. कैंसर से पीड़ित सुशील कुमार मोदी लंबे समय से बीमार थे. 72 वर्षीय बीजेपी नेता पिछले 6 महीने से बीमार थे और इस वजह से वह लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार भी नहीं कर रहे थे. 3 अप्रैल को उन्होंने बताया था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं. वहीं सुशील मोदी के निधन के बाद राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने दुख जताते हुए उन्हें याद किया. लालू यादव ने कहा है कि, ”पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के समय यानि विगत 51-52 वर्षों से हमारे मित्र भाई सुशील मोदी के निधन का अति दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.” बता दें कि आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव ने आगे कहा कि, ”वे एक जुझारू, समर्पित सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति थे. ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति तथा परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.”