Home खास खबर बिहार में वज्रपात से गई 12 लोगों की जान के साथ-साथ, औरंगाबाद समेत कई जिलों में ‘येलो अलर्ट’ घोषित किया गया है।

बिहार में वज्रपात से गई 12 लोगों की जान के साथ-साथ, औरंगाबाद समेत कई जिलों में ‘येलो अलर्ट’ घोषित किया गया है।

3 second read
Comments Off on बिहार में वज्रपात से गई 12 लोगों की जान के साथ-साथ, औरंगाबाद समेत कई जिलों में ‘येलो अलर्ट’ घोषित किया गया है।
0
125

बिहार में वज्रपात से गई 12 लोगों की जान के साथ-साथ, औरंगाबाद समेत कई जिलों में ‘येलो अलर्ट’ घोषित किया गया है।

बिहार में बीते शनिवार को विभिन्न जिलों में वज्रपात का कहर देखने को मिला. प्रदेश में कई जिलों में ठनका गिरने से कुल 12 लोगों की मौत हो गई. रोहतास में सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत है. वहीं, गया में तीन, औरंगाबाद, नवादा व जमुई में एक-एक लोगों की मौत हुई.

बिहार में बीते शनिवार को विभिन्न जिलों में वज्रपात का कहर देखने को मिला. प्रदेश में कई जिलों में ठनका गिरने से कुल 12 लोगों की मौत हो गई. रोहतास में सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत है. वहीं, गया में तीन, औरंगाबाद, नवादा व जमुई में एक-एक लोगों की मौत हुई है. रविवार को भी वज्रपात से चटनमा गांव में दो महिलायें जख्मी हो गई थीं. दोनों महिला ठनके की आवाज से डर कर अचेत हो गई थी. दोनों घायलों का इलाज मधेपुर अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक घायलों को स्लाइन चढ़ाया गया है. दोनों महिलाएं अब खतरे से बाहर हैं.

रोहतास में सबसे ज्यादा छह मौतें
वज्रपात के कहर से सबसे ज्यादा मौतें रोहतास में हुई. रोहतास जिला के विभिन्न इलाकों में वज्रपात से 6 लोगों की मौत हुई, वहीं 4 लोग झुलस गए. इनमें बिक्रमगंज के गोटपा में ठनका गिरने से अरविन्द साह और ओमप्रकाश राम की मौत हो गई, तो वहीं नोखा के लेवड़ा में सुनील कुमार की भी ठनका से मौत हुई है. जबकि सूर्यपुरा के मठ गोठानी गांव में 14 वर्षीय आकाश गिरी, मोहिनी पश्चिम टोला में 6 वर्षीय अभिषेक कुमार और दिनारा के 42 वर्षीय विनय चौधरी की भी ठनका गिरने से मौत हो गई है.

गया में भी वज्रपात से हुई तीन मौतें  
गया जिले में भी वज्रपात से 3 लोगों की मौत हो गई. फतेहपुर के दुंदू गांव में वज्रपात से 52 वर्षीय हीरालाल यादव की मौत हो गई है और कई मवेशी भी झुलस गए. दरअसल, हीरालाल अपनी 6 बकरियों को खेत में चराने ले गए थे, जब उन पर बिजली गिरने से मौत हो गई. वहीं, बोधगया प्रखंड के दो अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि रतनारा गंगा बीघा गांव में भी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की वज्रपात से मौत हो गई.

कई जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार कई स्थानों पर अगले 24 से 48 घंटों तक तेज हवा के साथ बारिश की भी संभावना है. वहीं, जहानाबाद, औरंगाबाद, भोजपुर, अरवल समेत कई जिलों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बीते कुछ दिनों से बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी से लोग परेशान चल रहे थे. रविवार को कई जिलों में हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड Most Expensive …