Home खास खबर जेडीयू ने मुंगेर में चली नई चाल, ललन सिंह के समर्थन में उतारा युवा नेता

जेडीयू ने मुंगेर में चली नई चाल, ललन सिंह के समर्थन में उतारा युवा नेता

0 second read
Comments Off on जेडीयू ने मुंगेर में चली नई चाल, ललन सिंह के समर्थन में उतारा युवा नेता
0
139

जेडीयू ने मुंगेर में चली नई चाल, ललन सिंह के समर्थन में उतारा युवा नेता

बिहार के बाहुबली नेताओं की लिस्ट में शामिल मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार को जेल से बाहर निकले. जेल से बाहर निकलते ही अनंत सिंह का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया.

बिहार के बाहुबली नेताओं की लिस्ट में शामिल मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार को जेल से बाहर निकले. जेल से बाहर निकलते ही अनंत सिंह का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. दरअसल, बाहुबली नेता 15 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर निकले हैं. अनंत सिंह के जेल से बाहर आते ही सियासी बयानबाजी तेज हो चुकी है. विपक्ष लगातार उनके पैरोल को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध रही है तो वहीं अनंत सिंह मुंगेर से एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह की जीत की भविष्यवाणी कर चुके हैं. जैसे ही अनंत सिंह के जेल से बाहर आते ही आरजेडी को लगा कि मुंगेर में उनका खेल खराब हो सकता है तो उन्होंने अशोक महतो को सपोर्ट करने के लिए मुकेश साहनी को चुनावी प्रचार में उतार डाला. उधर आरजेडी की चुनावी चाल को देखते हुए जेडीयू ने भी नई चाल चल दी है.

जेडीयू ने मुंगेर में चली नई चाल

ललन सिंह को सपोर्ट करने के लिए जेडीयू ने लोजपा (रामविलास)  के अध्यक्ष चिराग पासवान को उतार दिया है. चिराग ने ललन सिंह के साथ बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो भी किया. उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई. यह रोड शो मुंगेर के अथमलगोला से शुरू हुआ था जो बाढ़ में जाकर रुका. इस दौरान रास्ते में उनफर फूलों की बारिश भी की गई.

ललन सिंह के समर्थन में उतारा युवा नेता

बुधवार को बारिश के बीच भी चिराग लोगों के पास पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके साथ ही चिराग ने वहां मौजूद लोगों से सावधान रहने की अपील की. इतना ही नहीं चिराग ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस को घेरते नजर आए. भाषण देते हुए चिराग ने कहा कि ना ही हमारे संविधान को किसी प्रकार का कोई खतरा है और ना ही हमसे कोई आरक्षण छीन सकता है. विपक्ष मुद्दाहीन हो चुका है इसलिए भ्रम फैलाकर वोट लेना चाहता है. हमें सावधान रहने की जरूरत है. 13 मई को चौथे चरण का चुनाव होने वाला है. इस फेज में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा. बेगूसराय में भी 13 मई को वोट डाले जाएंगे. चौथे फेज में बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा, मुंगेर और समस्तीपुर में वोट डाले जाएंगे.

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

किशनगंज : अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष ने मनोनयन पत्र का किया वितरण

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष ने मनोनयन पत्र का किया वितरण मन…