
सैम पित्रोदा को गिरिराज सिंह ने बताया राहुल गांधी का ‘गुरु’, जानिए पूरा मामला
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा के एक बयान ने देशभर में खलबली मचा कर रख दिया है. वहीं, अब उनके बयान के बाद से बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है.
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा के एक बयान ने देशभर में खलबली मचा कर रख दिया है. वहीं, अब उनके बयान के बाद से बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. सैम पित्रोदा के बयान पर फायर बिग्रेड नेता गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इतना ही नहीं गिरिराज सिंह ने सैम पित्रोदा को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का गुरु बता दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह कभी गाली देते हैं तो कभी देश को उत्तर भारत और दक्षिण भारत में बांटते हैं. यह देश का अपमान है. अगर सैम पित्रोदा ने ऐसा कुछ कहा है तो इसके लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए. ये लोग मिलकर देश को बर्बाद करना चाहते हैं.
जानिए सैम पित्रोदा का विवादित बयान
दरअसल, सैम पित्रोदा ने भारतीयों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की. टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा था कि उत्तर भारत के लोग गोरे दिखते हैं, जबकि पूर्वी भारत के लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं. आगे अपने बयान में पित्रोदा ने कहा कि दक्षिण भारतीय लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं और पश्चिम भारत के लोग अरब के लोगों जैसे दिखते हैं. दरअसल, सैम पित्रोदा का यह बयान पॉडकास्ट में सामने आया था.
सैम पित्रोदा ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव के समय सैम पित्रोदा के इस बयान ने विपक्ष को जुबानी हमला करने का एक और मौका दे दिया है. वहीं, मामले को बढ़ता देख सैम पित्रोदा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसे लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि श्री सैम पित्रोदा ने अपनी मर्ज़ी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।
उधर चिराग पासवान ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. चिराग ने कहा कि जितना ध्यान वो लोग प्रधानमंत्री पर दे रहे हैं, उसका थोड़ा सा ध्यान अगर अपने प्रत्याशियों पर देते तो उनकी जमानत बच सकती है. आगे चिराग ने कहा कि जो भी लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री जा रहे हैं. इसका मतलब यह तय है कि पीएम तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं.