13 मई को चौथे चरण का मतदान, 5 सीटों पर 55 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
देश के साथ-साथ बिहार में तीन चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. चार चरणों का मतदान शेष बचा हुआ है. वहीं, अब सबकी निगाहें चौथे चरण के मतदान पर टिकी हुई है.
देश के साथ-साथ बिहार में तीन चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. चार चरणों का मतदान शेष बचा हुआ है. वहीं, अब सबकी निगाहें चौथे चरण के मतदान पर टिकी हुई है. चौथे चरण का मतदान 13 मई को होना है. जिसे लेकर सभी प्रत्याशी जोरशोर से तैयारी में लगे हुए हैं. चौथे चरण का मतदान 5 लोकसभा सीटों पर होगा, इसमें दरभंगा, बेगूसराय, मुंगेर, उजियारपुर और समस्तीपुर शामिल है. इन पांच सीटों पर कुल 55 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. इन 55 प्रत्याशियों में से 23 की संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा दाखिल हलफनामे में बताई गई है.