
RJD ने दिया पीएम मोदी को जवाब, कहा- शहजादों से बैर नहीं, शहंशाह तेरी खैर नहीं
बिहार में 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है. चुनाव को देखते हुए पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर हमला करने का एक मौका नहीं छोड़ रही है. नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को देश का शहजादा बताया.
शहजादों से बैर नहीं और शहंशाह तेरी खैर नहीं
एक सवाल का जवाब देते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी कितने दिन मुसलमान और पाकिस्तान करेंगे. पीएम को यह बताना चाहिए कि उन्होंने 10 सालों में क्या काम किया है? देश में जवान, मजदूर, किसान सब परेशान हैं. अनंत सिंह को मिली पैरोल पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की सरकार खुद पैरोल पर है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहले ही विधानसभा में कहा था कि हमारे विधायक को एनडीए वाले अपने पाले में ले गए हैं क्योंकि एनडीए की सरकार बाहुबलियों के दम पर सरकार बचाना चाहती है.
एनडीए बाहुबलियों के दम पर सरकार बनाना चाहती है
आगे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बाहुबली काम नहीं करता और हमारे नेता के साथ जनता का समर्थन है. आपको बता दें कि मोदी सरकार विपक्ष को लगातार परिवारवाद को लेकर घेरती नजर आ रही है. कांग्रेस हो या आरजेडी दोनों ही पार्टियों को परिवारवाद के नाम पर घेरा जा रहा है. वहीं, विपक्ष रोजगार, महंगाई और किसान को अपना मुद्दा बनाकर मोदी सरकार को घेर रही है. इस बीच आरक्षण और धर्म को लेकर भी दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है.