
Pappu Yadav पर क्यों भड़कीं Bima Bharti? लगाया गुंडागर्दी का आरोप, Tejashwi से जुड़ा है मामला
बिहार की हॉट सीट बन चुकी पूर्णिया का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। बीती रात तेजस्वी यादव ने रोड शो किया। मगर इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पूर्णिया से आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती ने पप्पू यादव को गुंडा करार देते हुए जिलाधिकारी और एसपी से एक्शन लेने की मांग की है।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को महज 2 दिन ही बचे हैं। इसी बीच बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। दूसरे चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, जिनमें से एक नाम पूर्णिया लोकसभा सीट का भी शामिल है। लालू यादव की लाडली बीमा भारती और पप्पू यादव की टक्कर ने पूर्णिया के चुनावी रण को और भी ज्यादा दिलचस्प बना दिया है।
पूर्णिया में पप्पू यादव की गुंडागर्दी
बीमा भारती ने पप्पू यादव पर सरेआम गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। इसकी वजह तेजस्वी यादव का रोड शो है। जी हां, बीते दिन बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बहन के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे थे। पूर्णिया में तेजस्वी का रोड शो चल रहा था कि इसी दौरान अचानक से पप्पू यादव के नाम के नारे लगने लगे। आरजेडी का कहना है कि इस नारेबाजी के पीछे पप्पू यादव के समर्थकों का हाथ था, जो चोरी छिपे तेजस्वी की रैली में घुस आए थे।
बीमा भारती ने दिया बयान
तेजस्वी की रैली में हुई पप्पू यादव की नारेबाजी के बाद बीमा भारती ने चुनाव में गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। बीमा भारती का कहना है कि पप्पू यादव गुंडागर्दी पर उतर गए हैं। उनके लोगों ने पत्थर फेंके जिससे राज्यसभा सांसद को चोट भी लगी है। इसकेअलावा कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। बीमा भारती ने इस मामले की जांच पूर्णिया के जिलाधिकारी और एस पी से करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह से एक महिला उम्मीदवार के साथ पप्पू यादव को नहीं करना चाहिए ।
आज थमेगा चुनाव प्रचार
26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान होने हैं। ऐसे में आज यानी 24 अप्रैल को चुनाव प्राचर पर ब्रेक लगा जाएगा। बिहार की बात करें तो दूसरे चरण में 5 सीटों- किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका में वोटिंग होगी।