Home खास खबर पहले चरण के चुनाव के बाद CM नीतीश ने जनता के नाम लिखा पत्र, जानें क्या कहा

पहले चरण के चुनाव के बाद CM नीतीश ने जनता के नाम लिखा पत्र, जानें क्या कहा

4 second read
Comments Off on पहले चरण के चुनाव के बाद CM नीतीश ने जनता के नाम लिखा पत्र, जानें क्या कहा
0
127

पहले चरण के चुनाव के बाद CM नीतीश ने जनता के नाम लिखा पत्र, जानें क्या कहा

बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच पहले चरण के तहत चार सीटों पर लोकसभा चुनाव हो चुका है, अब दूसरे चरण के चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार (23 अप्रैल) को जनता के नाम एक पत्र लिखा है.

बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच पहले चरण के तहत चार सीटों पर लोकसभा चुनाव हो चुका है, अब दूसरे चरण के चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार (23 अप्रैल) को जनता के नाम एक पत्र लिखा है. बता दें कि पत्र के जरिए उन्होंने लोगों को ना सिर्फ सरकार की उपलब्धि बताई है बल्कि आगे के लिए भी काफी कुछ वादे किए हैं. अब इसे लेकर बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज है.

आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने अपने पत्र के जरिए कहा है कि, ”वह विश्वास दिलाते हैं कि आगे भी लाखों लोगों को सरकारी नौकरियां और रोजगार देते रहेंगे. पहले सुविधाओं के अभाव में लड़कियां पढ़ाई-लिखाई नहीं कर पाती थीं, आगे नहीं बढ़ पाती थीं, लेकिन हमारी सरकार की विभिन्न योजनाओं की मदद से बेटियां पढ़ने लगी हैं. आगे बढ़ने लगी हैं. पुलिस में भर्ती होकर बेटियां राज्य की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. अब बिहार की बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं.”

‘महिलाओं के उत्थान के लिए हुआ काम’ – नीतीश कुमार

आपको बता दें कि अपने पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के उत्थान की भी बात की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि, ”बिहार के हर जिले में हम मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रहे हैं. अस्पतालों में निशुल्क इलाज के साथ दवाइयां भी मिल रही हैं. हमने आधी आबादी को उनका अधिकार दिया. बिहार में महिलाओं को 2006 से पंचायतों और स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में 2016 से महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. महिलाओं के उत्थान के लिए हमने बिहार में जीविका समूह बनाए हैं.”

इसके साथ ही आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि, ”राज्य में 10 लाख से अधिक जीविका समूहों से जुड़कर एक करोड़ 30 लाख से अधिक महिलाएं अपने परिवार की आजीविका का सहारा बन रही हैं. बिहार के जीविका मॉडल की देश-दुनिया में तारीफ हुई है.”

सात निश्चय-2 की सीएम ने की बात

वहीं आपको बताते चले कि आगे सरकार की उपलब्धि को बताते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि, ”किसानों को समृद्ध बनाने के लिए चार कृषि रोडमैप हमने लागू किए हैं. इससे फसलों की पैदावार बढ़ी है. किसानों की आय बढ़ी है. सात निश्चय-2 के तहत हम हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं. बिहार की उन्नति के साथ ही यहां के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध विरासत और बिहारी अस्मिता को सहेजने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. हमने बिहार से जो वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया है.”

इसके साथ ही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है कि, ”बिहार की उन्नति के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे. बिहार की सेवा ही हमारा धर्म है. पूरा बिहार हमारा परिवार है. पत्र के आखिर में नीतीश कुमार ने लिखा कि मैं केवल एक ही बात कहना चाह रहा हूं. आपके संसदीय क्षेत्र में मतदान होने वाला है. हम सबका लक्ष्य इस बार बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने का है. हमारा अनुरोध है कि आप अपना और अपने परिवारजनों का वोट एनडीए प्रत्याशी को दें.”

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…