Home खास खबर बहन के बाद भाई का बड़ा कारनामा, बिहार बोर्ड के टॉप 10 में मारी बाजी

बहन के बाद भाई का बड़ा कारनामा, बिहार बोर्ड के टॉप 10 में मारी बाजी

1 second read
Comments Off on बहन के बाद भाई का बड़ा कारनामा, बिहार बोर्ड के टॉप 10 में मारी बाजी
0
125

बहन के बाद भाई का बड़ा कारनामा, बिहार बोर्ड के टॉप 10 में मारी बाजी

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। जिसमें पूर्णिया के छात्र शिवांकर ने टॉप किया है और पश्चिमी चंपारण के मोहम्मद आसिफ ने दसवा स्थान प्राप्त किया है। आसिफ के 479 अंक आए हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट रविवार को आ गया है। जिसमें पश्चिमी चंपारण के मोहम्मद आसिफ ने दसवा स्थान प्राप्त किया है। खास बात यह है कि साल 2021 में उसकी बहन आफरीन ने भी दसवीं के बोर्ड नतीजों में 10वां स्थान प्राप्त किया था। जानकारी के अनुसार आसिफ ने 479 अंक प्राप्त किए हैं। परिवार में उसके पिता मोहम्मद रियाजुद्दीन हैं, वह स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करते हैं।

 

टॉप 10 में चार लड़कियां

मोहम्मद आसिफ बेतिया के नेशनल पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। आसपास के लोगों ने बताया कि वह गरीब परिवार से है और परिवार 10 साल से किराए पर रह रहा है। आसिफ के परिजन उसकी इस उपलब्धि से बेहद खुश है। मोहम्मद आसिफ ने मीडिया में कहा कि मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं। बता दें इस बार बिहार बोर्ड के नतीजों में टॉप 10 में चार लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है।

 

1664252 छात्रों ने दी थी परीक्षा

जानकारी के अनुसार इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा में कुल 1664252 बच्चे बैठे थे। जिसमें 8,05,467 छात्र और 8,58,785 छात्राएं थी। नतीजों के आंकड़ों पर गौर करें तो कुल 1379842 बच्चे पास हुए हैं। जिसमें 680293 छात्र और 699549 छात्राएं शामिल हैं।

पूर्णिया के शिवांकर ने किया टॉप

जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में पूर्णिया के छात्र शिवांकर ने पूरे बिहार में टॉप किया है। मीडिया के पूछने पर शिवांकर ने कहा कि मुझे फर्स्ट आने की उम्मीद नहीं थी। मैंने बस अच्छे नंबर लाने के लिए पढ़ाई की थी। उसने कहा कि यह मेरे लिए किसी मैजिक जैसे है कि मैं पूरे राज्य में अव्वल आया हूं। शिवांकर कुमार के पिता प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। शिवांकर भारतीय सेना में ऑफिसर बनना चाहता है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…