Home खास खबर बिहार: एक-दूसरे की सीटों पर दावा कर रहे NDA के सहयोगी, कब होगा उम्मीदवारों का ऐलान

बिहार: एक-दूसरे की सीटों पर दावा कर रहे NDA के सहयोगी, कब होगा उम्मीदवारों का ऐलान

4 second read
Comments Off on बिहार: एक-दूसरे की सीटों पर दावा कर रहे NDA के सहयोगी, कब होगा उम्मीदवारों का ऐलान
0
135

बिहार: एक-दूसरे की सीटों पर दावा कर रहे NDA के सहयोगी, कब होगा उम्मीदवारों का ऐलान

बिहार में एनडीए ने अभी तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। सीट शेयरिंग को लेकर घटक दलों में पेंच फंस गया है। कई सीटों पर मामला फंसा हुआ है।

बिहार में अभी तक एनडीए की तरफ से उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है। इसकी वजह यह है कि अभी तक सीट शेयरिंग पर बात फाइनल नहीं हो पाई है। हालांकि, कहा जा रहा है कि बीजेपी 17, जेडीयू 16, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 5 और  उपेंद्र कुशवाहा-जीतनराम मांझी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे।

काराकाट और गया सीट छोड़ सकती है जेडीयू

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जेडीयू को काराकाट और गया सिटिंग सीट छोड़नी है। कुशवाहा को काराकाट और मांझी को गया सीट मिलनी है। वहीं, जेडीयू औरंगाबाद या शिवहर सीट मांग रही है। दोनों बीजेपी की सिटिंग सीटें हैं।

जेडीयू की सीट पर उपेंद्र कुशवाहा ने किया दावा

जेडीयू की एक अन्य सिटिंग सीट पर  उपेेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है। कुशवाहा एक और सीट सिवान या सीतामढ़ी मांग रहे हैं। ऐसे में जेडीयू की सीटें कम होकर 15 हो जाएंगी। एलजेपी कोटे की नवादा सीट बीजेपी अपने पास ले रही है।

 

मुकेश सहनी को अपने कोटे से सीट देगी बीजेपी

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख  मुकेश सहनी अगर एनडीए में आए तो बीजेपी उसे अपने कोटे से एक सीट देगी। इससे बीजेपी की सीटें 17 से 16 हो जाएंगी। किशनगंज सीट जेडीयू हार गई थी, लेकिन बीजेपी ने जेडीयू को फिर से ऑफर की है।

बिहार में कितने चरण में होंगे चुनाव?

बता दें कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। यहां सभी सात चरण में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में 19 अप्रैल को, जबकि अंतिम चरण में एक जून को पटना साहिब, पाटलिपुत्र, जहानाबाद, नालंदा, आरा, सासाराम, बक्सर और काराकाट में मतदान होगा।

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ASI मौत मामले में SP का बड़ा खुलासा, मुखिया के पति और बीजेपी नेता हिरासत में, डीएम ने दी चेतावनी

ASI मौत मामले में SP का बड़ा खुलासा, मुखिया के पति और बीजेपी नेता हिरासत में, डीएम ने दी चे…