Home खास खबर सिर्फ कहने से नहीं होगा, जन्म प्रमाण पत्र पर लिखवाना भी पड़ेगा… ‘मोदी का परिवार’ पर भड़कीं लालू यादव की बेटी

सिर्फ कहने से नहीं होगा, जन्म प्रमाण पत्र पर लिखवाना भी पड़ेगा… ‘मोदी का परिवार’ पर भड़कीं लालू यादव की बेटी

5 second read
Comments Off on सिर्फ कहने से नहीं होगा, जन्म प्रमाण पत्र पर लिखवाना भी पड़ेगा… ‘मोदी का परिवार’ पर भड़कीं लालू यादव की बेटी
0
171

सिर्फ कहने से नहीं होगा, जन्म प्रमाण पत्र पर लिखवाना भी पड़ेगा… ‘मोदी का परिवार’ पर भड़कीं लालू यादव की बेटी

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी नेताओं के द्वारा अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ पर तंज कसते हुए कहा कि यह सिर्फ कहने या सोशल मीडिया पर लिखने से नहीं होगा, बल्कि जन्म प्रमाणपत्र में पिता के नाम की जगह लिखवाना भी पड़ेगा।

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर दिए बयान के बाद देश का सियासी पारा हाई हो गया है। बीजेपी ने इसके जवाब में मोदी का परिवार अभियान चलाया है। इसके तहत केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया है। इस पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तंज कसा है।

‘पिता के नाम के आगे लिखना भी होगा’

रोहिणी आचार्य ने कहा कि लोग कहते हैं कि लालू यादव कौन हैं। आज उनके एक शब्द ने लोगों को अपना परिवार बदलने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने बीजेपी नेताओं के अपने नाम के मोदी का परिवार लिखने पर कहा कि सिर्फ कहने या सोशल मीडिया पर लिखने से नहीं होगा कि हम हैं फलाने/ अमुक के परिवार, बल्कि जन्म प्रमाणपत्र में पिता के नाम की जगह करवाना / लिखवाना होगा।

 

‘मोदी ने केश-दाढ़ी क्यों नहीं मुंडवाई’

रोहिणी के मुताबिक, लालू यादव ने कहा कि अपनी मां के देहांत के बाद हिंदू रीति रिवाज का भी पालन नहीं किया। इसलिए मोदी हिंदू नहीं हैं। जनता जानना चाहती है कि आखिर मोदी ने अपनी मां के देहांत पर केश और दाढ़ी क्यों नही मुडंवाई ?

 

‘सबसे बड़ा धन परिवार होता है’

रोहिणी ने पीएम मोदी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा धन परिवार होता है। सबसे अमूल्य धन मां-बाप होते हैं। जो अपने परिवार का नहीं हुआ, वो किसी का सगा न हुआ।

 

‘मेरा देश ही मेरा परिवार है’

बता दें कि पीएम मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने घर छोड़ा है, लेकिन खुद के लिए या मौज-मस्ती करने के लिए नहीं, बल्कि मेरे देश के लिए। उन्होंने कहा कि मेरा देश ही मेरा परिवार है। मेरे देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। जिसका कोई नहीं, वे भी मोदी के हैं और मोदी उनका है।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता Bih…