क्या बिहार में मांझी बिगाड़ेंगे खेल? JDU प्रवक्ता ने दिया बड़ा बयान
झारखंड के बाद बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की निगाहें जीतन राम मांझी पर हैं।
बिहार में अभी राजनीतिक संकट खत्म नहीं हुआ है। नीतीश कुमार ने भले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती फ्लोर टेस्ट है। फ्लोर टेस्ट को लेकर इंडिया गठबंधन भी दांव चल रहा है। सत्ता और विपक्ष दोनों की नजरें जीतन राम मांझी पर हैं। इस बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने जीतन राम मांझी को लेकर कहा कि वे एनडीए में ही रहेंगे।
बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनने से पहले आरजेडी और कांग्रेस ने हम के संयोजक जीतन राम मांझी को सीएम पद का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद जीतन राम मांझी ने एनडीए की सरकार में दो मंत्री पद की मांग की, लेकिन सिर्फ उनके बेटे संतोष सुमन ही मंत्री बनाए गए हैं। ऐसे में सबको लग रहा है कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी कोई बड़ा खेल कर सकते हैं।
मांझी के नाम में राम है : जेडीयू नेता
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने जीतन राम मांझी द्वारा खेल बिगाड़े के सवाल पर कहा कि उनके नाम में ही राम है और वे पूरे राममय हैं। वे कोई फैसला एनडीए के खिलाफ नहीं लेंगे। मांझी एनडीए के साथ ही रहकर मजबूती से अपना फैसला लेंगे। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मांझी को सीएम पद का ऑफर दिया था, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वे बदलने वाले नहीं हैं।
एनडीए के पास 128 विधायक हैं : नीरज कुमार
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा द्वारा मांझी के खेल बिगाड़ने के सवाल पर कहा कि सबको बोलने का अधिकार प्राप्त है। हमें 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। फ्लोर टेस्ट के दौरान जीतन राम मांझी कोई खेल नहीं करेंगे। आपको बता दें कि बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट है, जिसमें नीतीश की सरकार अपना बहुमत साबित करेगी।