Home खास खबर ‘रात में कमरे पर आना, SHO बना दूंगा’; कौन है वो DSP जिसने महिला SI से की ये डिमांड, हुआ सस्पेंड

‘रात में कमरे पर आना, SHO बना दूंगा’; कौन है वो DSP जिसने महिला SI से की ये डिमांड, हुआ सस्पेंड

13 second read
Comments Off on ‘रात में कमरे पर आना, SHO बना दूंगा’; कौन है वो DSP जिसने महिला SI से की ये डिमांड, हुआ सस्पेंड
0
187

‘रात में कमरे पर आना, SHO बना दूंगा’; कौन है वो DSP जिसने महिला SI से की ये डिमांड, हुआ सस्पेंड

एक अफसर ने अपने अधीन काम करने वाली महिला कर्मचारी का यौन शोषण किया। मामला सामने आने पर आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

रात को मेरे कमरे पर आ जाना, SHO बना दूंगा…DSP रैंक के अधिकारी ने महिला सब इंस्पेक्टर से यह बात कही तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सिर्फ इतना ही नहीं अधिकारी ने महिला कर्मी को अश्लील मैसेज भेजे। विरोध करने पर सबक सिखाने की धमकी दी। हर रोज के मैसेज और धमकियों से परेशान होकर महिला कर्मी ने आला अधिकारियों को शिकायत दी, जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए बिहार सरकार ने आरोपी DSP को निलंबित कर दिया। प्रदेश के गृह विभाग की ओर से निलंबन का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जानिए क्या है मामला और कौन है वो DSP रैंक का अधिकारी?

 

 

विशेष जांच टीम बनाकर कराई गई पड़ताल

बिहार सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, आरोपी का नाम फैज अहमद खान है, जो कैमूर के मोहनिया इलाके के DSP रैंक के अधिकारी थे। उन पर महिला सब इंस्पेक्टर ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। पीड़िता ने कैमूर SP ललित मोहन शर्मा को शिकायत दी, जिन्होंने मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाई, जिसमें महिला डिप्टी कलेक्टर, महिला थाना प्रभारी समेत 3 अधिकारियों को शामिल किया गया था। प्राथमिक जांच में ही शिकायत सही मिली। जांच टीम ने कैमूर SP को रिपोर्ट सौंपी, जिसे शाहाबाद रेंज के DIG नवीन चंद्र झा को भेजा गया। उन्होंने आरोपी को निलंबित करने और उसका तबादला करने की सफारिश की, जिस पर एक्शन लिया गया।

कैमूर के एक SP पर पहले भी लग चुके आरोप

वहीं निलंबित रहने के दौरान आरोपी का मुख्यालय पटना जोनल IG ऑफिस रहेगा। बिना परमिशन वह हेड ऑफिस नहीं छोड़ सकेंगे। वहीं पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी उसे अश्लील मैसेज भेजता था। उसने महिला कर्मी को SHO बनाने का लालच देकर बदले में शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। ट्रांसफर होने के बाद भी आरोपी उसे परेशान करता रहा। मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करके बिहार पुलिस विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अधीनस्थों के खिलाफ अधिकारियों का गलत रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले कैमूर SP रह चुके पुष्कर आनंद पर तत्कालीन महिला DSP ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

 

 

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…