Home खास खबर पार्किंग में खड़ी कार में जिंदा जले दो बच्चे, कैसे लगी आग, क्या सेंट्रल लॉक जानलेवा? जानें बचाव के तरीके

पार्किंग में खड़ी कार में जिंदा जले दो बच्चे, कैसे लगी आग, क्या सेंट्रल लॉक जानलेवा? जानें बचाव के तरीके

2 second read
Comments Off on पार्किंग में खड़ी कार में जिंदा जले दो बच्चे, कैसे लगी आग, क्या सेंट्रल लॉक जानलेवा? जानें बचाव के तरीके
0
131

पार्किंग में खड़ी कार में जिंदा जले दो बच्चे, कैसे लगी आग, क्या सेंट्रल लॉक जानलेवा? जानें बचाव के तरीके

कार का सेंट्रल लॉक उसकी बैटरी से जुड़ा होता है। आग लगने पर उसका कनेक्शन बैटरी से कट जाता है।

पटना में सोमवार रात कार (maruti alto) में खेल रहे दो मासूम बच्चों राजपाल (7) और सृष्टि (6) की आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई। अभी तक की जांच में पुलिस को पता चला है कि कार का सेंट्रल लॉक जाम हो गया था। जिससे उसका गेट नहीं खोला जा सका और बच्चाें की आग में झुलसकर मौत हो गई। इसके अलावा पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हाल ही में कार में सीएनजी किट लगवाई गई थी। जिससे आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट-सर्किट के बाद कार में आग लगी है। फिलहाल  स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार पटना के सुहागी रामपुर तद में संजीत कुमार रहते हैं। सोमवार रात वह कहीं से आए और अपनी कार घर के बाहर खड़ी कर अंदर सोने चले गए। गलती से कार खुली रह गई, जिसे उनका बेटा राजपाल और बेटी सृष्टि उसमें खेलने लगे। इस बीच कार में अचानक आग लग गई। परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास कर कार खोलनी चाही लेकिन कार का सेंट्रल लॉक जाम हो गया। जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई।

तो सेंट्रल लॉक इसलिए होता है जाम

नोएडा के एक नामी कंपनी में सर्विस मैनेजर अंश कुमार के अनुसार कार का सेंट्रल लॉक उसकी बैटरी से जुड़ा होता है। जब किसी कारण से कार में आग लगती है तो उसका कनेक्शन बैटरी से कट जाता है, ऐसे में लॉक काम करना बंद कर देता है। जिससे कार के गेट नहीं खुलते हैं। जानकारों की मानें तो ऐसी सिचुएशन में कार की सीट बेल्ट के हुक, हेडरेस्ट या किसी ऐसी नुकीली चीज जिससे खिड़की या विंडशील्ड का शीशा तोड़ा जा सके का यूज करें। हुक या अन्य चीज को शीशे के किनारों पर मारें क्योंकि बीच के मुकाबले शीशे किनारों से कमजोर होते हैं।

कार में शॉर्ट सर्किट के कारण

पूर्वी दिल्ली में सर्विस सेंटर चलाने वाले मांगेराम के अनुसार अकसर आफ्टर मार्केट सीएनजी किट लगवाने पर शॉर्ट सर्किट होने का खतरा रहता है। कंपनी के मुकाबले बाहर इस बात की जांच नहीं होती है कि किस इंजन के साथ कौन सी कंपनी की किट या पार्ट्स मैच करेंगे। इसके अलावा किट लगाते हुए मैकेनिक सेफ्टी उपायों को ताक पर रखकर कार की इलेक्ट्रिक तारों को काटते और जोड़ते हैं जिससे कार में शार्ट-सर्किट होने और आग लगने का खतरा रहता है। पटना में हुई आगजनी की घटना में भी आग कार के सीएनजी सिलेंडर तक पहुंच गई थी।

ये बरतें सावधानी 

  • हमेशा ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही सीएनजी किट लगवाएं
  • कार में सेफ्टी के लिए पेचकस या नुकीली चीज रखें जिससे जरूरत पड़ने पर शीशा तोड़ा जा सके
  • आफ्टर मार्केट सेंट्रल लॉक लगवाने से परहेज करें
  • बच्चों के कार में खेलते हुए हमेशा उसके शीशे खोलकर रखें
  • कार की तय समय से सर्विस करवाएं, बाहर से एसेसरीज न लगवाएं
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…