Home खास खबर ‘पुजारी नहीं, केयर टेकर था, CCTV में खुद बाहर जाता दिखा’; गोपालगंज मर्डर केस में SP का बयान वायरल

‘पुजारी नहीं, केयर टेकर था, CCTV में खुद बाहर जाता दिखा’; गोपालगंज मर्डर केस में SP का बयान वायरल

10 second read
Comments Off on ‘पुजारी नहीं, केयर टेकर था, CCTV में खुद बाहर जाता दिखा’; गोपालगंज मर्डर केस में SP का बयान वायरल
0
114

‘पुजारी नहीं, केयर टेकर था, CCTV में खुद बाहर जाता दिखा’; गोपालगंज मर्डर केस में SP का बयान वायरल

पुजारी की हत्या मामले में गोपालगंज पुलिस का बयान सामने आया है, जो वायरल हो रहा है। जानिए पुलिस की जांच अब तक कहां पहुंची?

 

बिहार के गोपालगंज में मंदिर के पुजारी को अगवा करके बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई। 5 दिन बाद उसकी लाश बहुत बुरी हालत में मिली। वहीं पुजारी की हत्या होने से भड़के लोगों ने खूब बवाल काटा। नेशनल हाईवे जाम करके तोड़-फोड़ की। फायरिंग और आगजनी भी हुई। तनाव का माहौल देखकर 10 थानों की पुलिस इलाके में तैनात करनी पड़ी। अब मामले की जांच कर रही पुलिस का बयान सामने आया है, जो वायरल हो रहा है, क्योंकि पुलिस चौंकाने वाला खुलासा कर रही है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए गोपालगंज के SP स्वर्ण प्रभात ने कहा कि मनोज शाह मंदिर का पुजारी नहीं, केयर टेकर था। वह मंदिर में रात को सोता था। मंदिर की देखभाल करता था। CCTV फुटेज में वह खुद मंदिर का दरवाजा लॉक करके बाहर जाता दिखा। इसके बाद उसकी लाश मिली। हत्या तो की गई है, लेकिन इसकी वजह मंदिर से जुड़ी जमीन का विवाद हो सकता है। जांच के लिए SIT गठित की है। जल्द ही वारदात का खुलासा करेंगे। कुछ लोग पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए हैं, जल्दी सच सामने आएगा। आरोपियों की तलाश जारी है।

 

 

यह है मामला

बिहार के जिला गोपालगंज के थाना दानापुर के मांझा गांव में रहने वाला मनोज कुमार शिव मंदिर में पुजारी था, लेकिन वह 11 दिसंबर की शाम से गायब था। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच करते हुए पुलिस के हाथ मंदिर की CCTV फुटेज लगी, जिसमें वह आधी रात को मंदिर से बाहर जाता दिखा। इसके बाद तलाश करने के दौरान 16 दिसंबर की सुबह मनोज का शव गांव के बाहर झाड़ियों में पड़ा मिला।

मनोज की लाश काफी बुरी हालत में थी। उसके साथ काफी बर्बरता की गई थी। गर्दन के पास गोली लगी थी। उसकी दोनों आंखें निकाल ली गईं थी। गुप्तांग काट दिया गया था। पूरे शरीर पर चोटों के निशान थे। शव की हालत देखकर लोग भड़क गए। उन्होंने बवाल काटा और आगजनी-पथराव-तोड़-फोड़ करके अपना गुस्सा जाहिर किया।

मनोज कुमार के भाई अशोक कुमार भाजपा के मंडल अध्यक्ष और गांव के पूर्व मुखिया हैं। पुलिस ने उनकी शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (SIT) गठित कर दी, जिसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…