Home खास खबर Bigg Boss 16: गोरी नागौरी ने दी बिग बॉस को धमकी! सलमान खान मोड में दिखे करण जौहर

Bigg Boss 16: गोरी नागौरी ने दी बिग बॉस को धमकी! सलमान खान मोड में दिखे करण जौहर

6 second read
Comments Off on Bigg Boss 16: गोरी नागौरी ने दी बिग बॉस को धमकी! सलमान खान मोड में दिखे करण जौहर
0
211

Bigg Boss 16: गोरी नागौरी ने दी बिग बॉस को धमकी! सलमान खान मोड में दिखे करण जौहर

Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: पॉपुलर रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ के इस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान की जगह करण जौहर शो होस्ट करते नजर आएंगे। करण जौहर इससे पहले बिग बॉस ओटीटी को होस्ट कर चुके हैं लेकिन तब उनके और सलमान खान के होस्ट करने के फर्क को लेकर काफी बातें हुई थीं। लेकिन इस बार उन्होंने इस फर्क को मिटाने की पूरी कोशिश की है।

सलमान मोड में दिखे करण जौहर
सलमान खान का दबंग अंदाज में शो को होस्ट करना बिग बॉस की पहचान बन चुका है। वीकेंड का वार में वह हर हफ्ते खिलाड़ियों की हफ्ते भर की हरकतों का हिसाब करते हैं। कंटेस्टेंट्स में इस बात का डर भी रहता है कि कहीं उन्हें सलमान खान से डांट ना पड़ जाए। इस हफ्ते क्योंकि सलमान खान तबीयत बिगड़ने के चलते बिग बॉस होस्ट करने नहीं आ सके, ऐसे में करण जौहर ने इस बात की तसल्ली करी कि दर्शकों को सलमान की कमी ना खले।

गोरी नागौरी ने दी बिग बॉस को धमकी
उन्होंने सलमान खान वाले एग्रेसिव अंदाज में ही इस शो को होस्ट किया। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किस तरह करण जौहर ने कंटेस्टेंट गोरी नागौरी को डांट लगाई। करण जौहर ने सभी से पूछा कि क्या गोरी के शब्द अर्चना को हर्ट करने के पर्पस से बोले गए थे। सभी घरवालों ने हां में जवाब दिया जिसके बाद करण ने कहा कि आपने बिग बॉस को भी धमकी दी। प्रोमो में दिखाया गया है कि गोरी ने कैमरे में देखकर कहा- बिग बॉस मैं चाहती हूं कि आप जवाब दें वरना किसी का हाथ पैर टूट सकता है।

बिग बॉस से बाहर होंगी गोरी नागौरी?
करण जौहर ने गोरी नागौरी की क्लास लगाते हुए कहा- यह असम्मानजनक था, आपकी हद से परे था। गौरी आपको घर में रहना है या बाहर जाना है? प्रोमो वीडियो से इतना तो साफ हो गया है कि करण जौहर किसी भी सूरत में शो की इंटेन्सिटी लो नहीं होने देने देंगे। जहां तक सलमान खान के होस्ट नहीं करने की बात है तो आपको बता दें कि उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के चलते वह शो होस्ट करने नहीं आए हैं।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…