Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने कंफर्म किया ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान संग ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने कहा- मैं सब खत्म करना चाहती हूं
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान संग रिलेशन खत्म कर दिया है। रश्मि देसाई ने कहा है कि मैं कुछ नहीं जानती। बाहर जाने के बाद मैं अरहान से चीजें क्लियर करूंगी और रिश्ता खत्म कर दूंगी। लेकिन खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि रश्मि को ऐसा कहते देख अरहान खान काफी नाराज हैं। और वे उनके घर से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि मेरी तरफ से चीजें खत्म नहीं हुई हैं।
बिग बॉस के घर के अंदर कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ऑर्गेनाइज की गई जिसमें रश्मि देसाई से उनके रिलेशन पर सवाल पूछा गया। अरहान खान संग अपने रिलेशन पर क्या कहना चाहेंगी। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अरहान संग अपना भविष्य नहीं देखती हूं। और मैं इस बात को लेकर साफ हूं। ना मैं इफ करना चाहती हूं, ना बट, मैं थक चुकी हूं और मैं खत्म करना चाहती हूं।
इससे पहले एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी जब रश्मि देसाई का कनेक्शन बनकर घर में आई थीं तो उन्होंने बताया था कि किस तरह अरहान उन्हें इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पर रश्मि ने कहा था कि वह अब अरहान का चैप्टर बंद करना चाहती हैं। इसके अलावा देवोलीना और आरती सिंह ने रश्मि देसाई को हमेशा से अरहान को लेकर सावधानी बरतने के लिए कहा है।
आपको बता दें कि रश्मि देसाई से अरहान खान ने नहीं बताया था कि उनका एक बेटा भी है। हालांकि, अरहान अपनी पहली शादी से खुश नहीं थे जिसके चलते उन्होंने अलग होने का फैसला लिया, ये बात रश्मि देसाई को पता थी।
Source-HINDUSTAN