बिग बॉस में रश्मि देसाई ने काफी अच्छा गेम खेला। वह भले ही शो की विनर नहीं बनीं, लेकिन उनके गेम की काफी तारीफ हुई है। अब बिग बॉस के बाद रश्मि को एक बड़ा ऑफर मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नागिन 4 में जैसमिन भसीन की जगह अब रश्मि देसाई ले रही हैं। ऐसी खबरें हैं कि रश्मि ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है और वह रविवार के एपिसोड में नजर आ सकती हैं। लेकिन बता दें कि इस बारे में किसी ने कोई ऑफिशयल कमेंट नहीं किया है।
हालांकि जैस्मिन ये शो छोड़ चुकी हैं। शो छोड़ने पर जैस्मिन ने कहा था कि इस शो में काफी ट्विस्ट थे जिस वजह से उन्होंने ये शो छोड़ा। जैस्मिन ने शो छोड़ने के लिए माफी भी मांगी थी।
बता दें कि रश्मि और जैस्मिन इससे पहले शो दिल से दिल तक में थे। हालांकि दोनों के बीच कुछ खास बॉन्डिंग नहीं है।
नंदीश संधू से तलाक लेने के बाद डिप्रेशन में चली गईं थीं रश्मि…
बता दें कि रश्मि देसाई ने साल 2012 में टीवी एक्टर नंदीश संधू के साथ शादी की थी। दोनों की लव मैरिज थी। सीरियल ‘उतरन’ में ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। यही नहीं रश्मि और नंदीश ‘नच बलिए’ में भी नजर आए थे लेकिन शादी के कुछ समय बाद दोनों में मनमुटाव होने की खबरें सामने आईं और 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया था।
कुछ दिनों पहले ही रश्मि ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी टूटी शादी को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘वह दौर बहुत तनावपूर्ण था। जो भी बातें सामने आईं वो सिर्फ नंदिश के पक्ष में ही थीं। मैंने काफी समय तक खुद को रोककर रखा। मुझे लगता था कि मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है। लेकिन अब मैं बोलना चाहती हूं। मैंने कभी अपने मन से घर छोड़ने की कोशिश नहीं की। मुझे हमेशा घर से निकाला जाता था। अगर वो इस रिश्ते को अपना 100 फीसदी देता तो कुछ भी खराब ना होता। मैं इस शादी को बचाने के लिए पूरी कोशिश की थी, लेकिन मैं कामयाब नहीं हो पाई और हमारी शादी टूट गई।’