
30 मिनट में 25 करोड़ की लूट, झोला भरकर ले गए जेवरात, कहां छुप गए अपराधी? – BHOJPUR ROBBERY
भोजपुर में ज्लेवरी शॉप में 25 करोड़ की लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. 6 की संख्या में अपराधी स्टोर में लूटपाट मचा रहे.
भोजपुर: भोजपुर में 25 करोड़ की लूट बिहार की सबसे बड़ी लूट मानी जा रही है. इससे पहले जुलाई 2024 में पूर्णिया में 3.70 करोड़ रुपये की लूट हुई थी. बिहार की यह दूसरी घटना है जब किसी ज्वेलरी शो रूम में इतनी बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया.
सोमवार की सुबह की घटना: घटना सोमवार की सुबह 10:30 बजे की बतायी जा रही है. नगर थाना के गोपाल चौक स्थित तनिष्क शो रूम के मैनेजर मृत्युंजय कुमार के मुताबिक सुबह में शो रूम खुला ही था कि अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया. शो रूम के दोनों तल्ले से करीब 25 करोड़ के जेवरात अपराधी झोला में भरकर ले गए.
बारी-बारी से प्रवेश किया: मैनेजर के मुताबिक सभी अपराधी ग्राहक बनकर आए थे. बताया कि नियम के अनुसार शो रूम में एक बार में 4 ग्राहक ही प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन अपराधियों की संख्या 6 के आसपास थी. सभी बारी-बारी से शो रूम में प्रवेश किए और हथियार के बल पर कर्मियों को बंधक बना लिए.
सुबह 10 बजे शो रूम खुला था. 10:30 के आसपास अपराधी स्टोर में घुस गए. इसके बाद शटर को बंद कर दिया. हथियार के बल पर पुरुष और महिला दोनों कर्मियों को हाथ उठवाकर एक जगह खड़ा कर दिया. गार्ड से मारपीट भी की और उसका बंदूक छीन लिया.” –मृत्यंजय कुमार, स्टोर
हथियार चमकाते हुए लूटपाट: घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि सभी अपराधियों के हाथ में पिस्टल हैं. गार्ड का भी हथियार कंधे पर लिए हुए. पिस्टल चमकाते हुए सभी कर्मियों को एक जगह करते हैं. सभी डर के मारे हाथ ऊपर कर दिए. इसके बाद अपराधी पहले तल्ले से लेकर दूसरे तल्ले तक आराम से जेवरात झोला में भर लिए.
जान पर खेल गयी सिमरन: हालांकि इस दौरान एक महिला कर्मी सिमरन जान पर खेलकर जेवरात बचाती है लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाती है. सीसीटीवी में यह वीडियो भी देखा जा सकता है. हालांकि वह भी लूट को नहीं रोक पाती है.
नहीं पहुंची पुलिस: सिमरन के अनुसार जैसे ही अपराधी शो रूम में घुसे थे, उसे पता चल गया था कि कुछ गड़बड़ होने वाला है. उसने ज्वेलरी का डब्बा नीचे रख दिया था. उसने बताया कि वह किसी तरह डायल 112 पर फोन भी की लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंच सकी और अपराधी सारे जेवरात लूटकर ले गए.
“हमने डायल 112 को 25 से 30 बार कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो अपराधी पकड़े जाते और लूट की घटना को रोका जा सकता था.” –सिमरन, शो रूम कर्मी
आधे घंटे तक की लूटपाट: हालांकि शो रूम मैनेजर ने बताया था कि जैसे ही सारे अपराधी अंदर घुस गए, वैसे ही शो रूम का शटर बंद कर दिया गया ताकि बाहर से कोई अंदर नहीं जा सके और ना ही अंदर से कोई कर्मी बाहर जा पाए. इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने आधा घंटा तक लूटपाट मचाया.
चप्पल में पहुंचे थे अपराधी: रिटेल ऑफिसर बताते हैं कि अपराधी 6 की संख्या में थे. सभी शर्ट, टी-शर्ट, पैंट और चप्पल पहनकर पहुंचे थे. किसी के चेहरे पर मास्क भी नहीं था. सभी हथियार से लैश थे. किसी के चेहरे पर कोई तनाव नहीं था. आराम से गहना जेवर और कैश समेटकर ले गए. अपराधियों की उम्र 25 साल के आसपास बतायी जा रही है.
“सभी हिन्दी और भोजपुरी में बात कर रहे थे. देखा कि सभी बारी-बारी से स्टोर में घुस गए. कर्मियों को बंदूक की नोक पर साइड कर दिए. एक ने मेरे साथ भी मारपीट की.” -रोहित कुमार, रिटेल ऑफिसर
झोला लेकर पहुंचे थे अपराधी: इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि अपराधी दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे. स्टोर से 20 मीटर पहले अपनी गाड़ी रोक दी थी और पैदल ही स्टोर तक आए थे. लूटपाट करने के बाद आराम से फरार हो गए. बताया जाता है कि अपराधी अपने साथ झोला लेकर पहुंचे थे, जिसमें जेवर ले गए.
एसआईटी का गठन: इधर, सोमवार की घटना के बाद एसएसपी ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया. घटनास्थल पर एफएसल की टीम बुलाई गयी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. पुलिस ने शहर के सभी चौक चौहारों पर नाकेबंद कर दी ताकि अपराधी शहर से बाहर नहीं जा पाए.
एनकाउंटर में दो अपराधी जख्मी: इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी दो बाइक पर सवार 4 अपराधी आरा से 20 किमी दूर बबुरा में छोटी पुल के पास है. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया तो सभी भागने लगे. पुलिस ने 5 किमी तक पीछा किया तो अपराधी कुणाल ने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुणार और विशाल गुप्ता जख्मी हो गए.
जख्मी का चल रहा इलाज: दो अपराधी के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेते हुए अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इस दौरान पुलिस ने इन दोनों अपराधियों के पास से जेवरात से भरा झोला बरामद किया है.
डीआईजी ने दिए जांच के निर्देश: इधर, घटना के बाद शाहाबाद रेंज के डीआईजी भी छानबीन कर रहे हैं. डीआईजी सत्य प्रकाश एसएसपी राज के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और पकड़े गए जख्मी अपराधियों से पूछताछ की. एसएसपी को जांच के आदेश दिए हैं.
“लूटकांड में दो अपराधी को पकड़ा गया है. स्टोर मैनेजर की ओर से जो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उसी के आधार पर छानबीन होगी. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. पकड़े गए अपराधियों के इतिहास खंगाले जा रहे हैं.” -सत्य प्रकाश, डीआईजी