Home खास खबर बरारी सीढ़ी घाट नहाने पहुंचे एक युवक लापता, सूचना के बाद नहीं पहुंची पुलिस, परिजनों में नाराजगी

बरारी सीढ़ी घाट नहाने पहुंचे एक युवक लापता, सूचना के बाद नहीं पहुंची पुलिस, परिजनों में नाराजगी

3 second read
Comments Off on बरारी सीढ़ी घाट नहाने पहुंचे एक युवक लापता, सूचना के बाद नहीं पहुंची पुलिस, परिजनों में नाराजगी
0
193

बरारी सीढ़ी घाट नहाने पहुंचे एक युवक लापता, सूचना के बाद नहीं पहुंची पुलिस, परिजनों में नाराजगी

 

भागलपुर के बरारी सीढ़ी घाट पर नहाने पहुंचे एक युवक लापता हो गया| स्थानीय लोगों के मुताबिक विक्रमशिला सेतु से छलांग लगाने की बात कही जा रही है| लापता युवक की पहचान आदमपुर पोस्टर कॉलोनी निवासी उमाशंकर साहू के रूप में हुई है वही लापता युवक के भाई ने घटना के बाबत बताया कि सुबह स्कूटी लेकर गंगा स्नान करने के लिए सीढ़ी घाट पर गए थे लेकिन करीब चार घंटे के बाद वापस नहीं लौटा|

 

लोगों के द्वारा सूचना दी गई कि विक्रमशिला सेतु से छलांग लगाया है| हालांकि परिजन इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं, घटना की सूचना मिलने के बाद बरारी सीढ़ी घाट पर पहुंचे लापता युवक के परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन घंटों खोजबीन के बाद उमाशंकर कि कोई अता-पता नहीं चला|

 

 

जिसके बाद बरारी थाना को सूचना दी गई| लेकिन सूचना चार घंटा बाद भी बरारी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची| लोगों के मुताबिक विक्रमशिला सेतु से छलांग लगाई जाने की बात पर परिजनों ने इसकी जानकारी एसडीआरएफ टीम को भी दिया लेकिन एसडीआरएफ टीम भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची| फिलहाल परिजन लोगों से पूछताछ कर उमाशंकर की पता लगाने में जुट गई है , सीढ़ी घाट पर लापता युवक उमाशंकर के स्कूटी में चाबी लगा हुआ ही है जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि वह स्कूटी छोड़कर कहीं गया है इसी आस में परिजन उसकी खोजबीन कर रही है!

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता Bih…