सकुर्सेला में दिखा रफ्तार का रौद्र रूप, भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत अन्य जख्मी।
कुर्सेला, भागलपुर
एंकर- भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के कुर्सेला में उस समय रफ्तार का कहर देखने को मिला जब कुर्सेला थाना क्षेत्र के एनएच-31 के पास ट्रक और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गयी,इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 3 लोग बुरी तरह से घायल हैं,कुर्सेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 कुर्सेला पुल पर हुई ,इस घटना में बारे में बताया जा रहा है कि मृतक सभी लोग समस्तीपुर जिला के रोसरा के रहने वाले हैं और फुलवरिया में शादी के लिए लड़का देखने आए थे ,इस दौरान ट्रक और स्कार्पियो की टक्कर हो गई, जिसमें स्कॉर्पियो में सवार 9 लोगों में से 6 की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल है, फिलहाल घायलों का इलाज जारी है वहीं प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ,सभी घायल और मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं ….