
‘आपके राज ने बिहार को लालटेन युग में पहुंचाया’, लालू यादव पर बरसे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से लालू यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू राज ने बिहार को लालटेन युग में पहुंचा दिया था। इसके साथ ही लालू यादव को विकास पर बहस करने की खुली चुनौती दी है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। एक ओर जहां राजनीतिक दल राज्य की जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इन पार्टियों के नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच बेगूसराय के सांसद और सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर जमकर हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने लालू यादव को बिहार में उनकी सरकार के दौरान अपराध और घोटालों को लेकर आड़े हाथ लिया। साथ ही उन्होंने लालू यादव को चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि लालू ने अपने राज में बिहार को लालटेन युग में पहुंचा दिया था।
लालू यादव को खुली चुनौती
मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू के राज में अपहरण और लूट जैसी घटनाएं लगातार होती थीं। लेकिन जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की सत्ता आई है, तब से देश में और बिहार में विकास की गंगा बह रही है। इस दौरान उन्होंने लालू यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अगर लालू को बिहार के विकास पर बहस करनी है, तो वह फ्रेजर रोड के पास गांधी मैदान में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि लालू इस बहस के लिए भाजपा और एनडीए में से किसी को भी चुन सकते हैं।
लालटेन युग में पहुंच गया था बिहार
मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव की सरकार में बिहार लालटेन युग में पहुंच गया था। आज बिहार में और बिहार के बच्चों में बिजली मिल रही है। उन्होंने आगे कहा कि 30 साल पहले बिहार में एक ही धंधा था, लालू राज का फिरौती और अपहरण का धंधा। उन्हें तो ये सब जुमलेबाजी ही दिखेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि 20 साल में नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार विकास का मील का पत्थर साबित हुआ है।
बयानबाजी का जवाब
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्कूल को लेकर लगातार विपक्ष की तरफ से की गई बयानबाजी का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री मधुबनी पहुंच रहे हैं। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी मंच से एक बार फिर बिहार को बड़ा सौगात देने जा रहे हैं।