BCECE Board : राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पीजी दाखिले के लिए 21 सितंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
BCECE Board PG Admission 2022: राज्य के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल नामांकन की काउंसिलिंग (पीजीएमएसी) 2022 की तिथि जारी कर दी है। राज्य के 50 प्रतिशत मेडिकल पीजी के सीटों पर नीट पीजी में सफल छात्र एमडी, एमएस, पीजीडी, डीएनबी (डिग्री व डिप्लोमा) कोर्स में नामांकन ले सकते हैं।
इसके लिए छात्रों को bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर 21 से 26 सितंबर 10 बजे रात तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन फॉर्म में सुधार 27 सितंबर तक कर सकते हैं। रैंक कार्ड व मेधा सूची 29 सितंबर रात आठ बजे जारी की जाएगी। नामांकन के लिए काउंसिलिंग तिथि बाद में जारी की जाएगी। काउंसिलिंग फीस 2200 रुपये जमा करना है। काउंसिलिंग के समय सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए फीस 25 हजार रुपये, प्राइवेट के लिए दो लाख रुपये फीस काउंसिलिंग के दौरान जमा करना होगा। सरकारी मेडिकल में विभिन्न पीजी डिपार्टमेंट में कुल 353 सीटें हैं, वहीं, प्राइवेट में पीजी की कुल सीटें 248 हैं।
सरकारी कॉलेजों में विभिन्न पीजी डिपार्टमेंट में सीटों की संख्या
पीएमसी पटना: 97 सीट
एनएमसी पटना: 54 सीट