Home खास खबर बिहार में रात के अंधेरे में एनकाउंटर, पुलिस ने नक्सली रमेश टुड्डू को मार गिराया – BANKA ENCOUNTER

बिहार में रात के अंधेरे में एनकाउंटर, पुलिस ने नक्सली रमेश टुड्डू को मार गिराया – BANKA ENCOUNTER

2 second read
Comments Off on बिहार में रात के अंधेरे में एनकाउंटर, पुलिस ने नक्सली रमेश टुड्डू को मार गिराया – BANKA ENCOUNTER
0
6

बिहार में रात के अंधेरे में एनकाउंटर, पुलिस ने नक्सली रमेश टुड्डू को मार गिराया – BANKA ENCOUNTER

बिहार में देर रात एनकाउंटर की घटना सामने आयी है. बांका में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ में नक्सली रमेश टुड्डू मारा गया.

बांका: बिहार के बांका में एनकाउंटर की घटना सामने आयी है. सोमवार की देर रात कटोरिया थाना क्षेत्र में बांका पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात नक्सली ढेर हो गया. पुलिस नक्सली की मुठभेड़ में मारा गया नक्सली की पहचान रमेंश टुड्डू उर्फ टैटू उर्फ टैटूआ के रूप में हुई है.

नक्सली मूवमेंट की थी सूचना: पुलिस के मुताबिक टैटुआ पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह लंबे समय से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था और बिहार-झारखंड की सीमा पर सक्रिय था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कटोरिया क्षेत्र में नक्सलियों का मूवमेंट देखा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस और एसटीएफ की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी.

सुरक्षा बलों पर फायरिंग: पुलिस जैसे ही उस स्थान पर पहुंची तो इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया. दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नक्सली रमेंश टुड्डू को गोली लग गयी.

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत: गोली लगने के बाद पुलिस उसे अपने कब्जे में ले लिया और उसे तुरंत रेफरल अस्पताल कटोरिया में भर्ती कराया. नक्सली गोली लगने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. रेफरल अस्पताल में पहुंते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी.

दर्जनों संगीन मामले दर्ज: रमेंश टुड्डू पर जमुई (बिहार) और जसीडीह (देवघर, झारखंड) थानों में हत्या, लूट, धमकी, विस्फोट जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे. वह लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था और उसकी तलाश में कई अभियान चलाए गए थे.

संगठन को बड़ा झटका: सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस कार्रवाई से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है. फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों का सघन सर्च ऑपरेशन जारी है. संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इस मुठभेड़ को सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है जिससे क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगने की संभावना है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…