कल JNU छात्रों के खिलाफ भगवा रैली निकल कर किया विरोध
सुदर्शन वाहिनी एवं कुछ संगठन के साथ मिलकर JNU के वामपंथी दलो के खिलाफ रैली निकला. पिछले दिन JNU.के छात्रों द्वारा कुछ दुराचार एवं दुर्व्यवहार देखा गया था . इसी का विरोध करते हुआ कल सुबह करीब १२:०० बजे भगवा रैली
को निकला गया. रैली को मुनिरका मेट्रो स्टेशन से JNU तक निकला गया. भरी मात्रा लोगो में लोगो में ने अपनी सहभागिता दी. और JNU के छात्रों के खिलाफ प्रदर्सन किया.