बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को बिहार पहुंचे. वहीं भाजपा नेता मनोज तिवारी खुद धीरेंद्र शास्त्री को पिक कर पटना एयरपोर्ट से होटल लेकर पहुंचे. बता दें कि 13 मई से लेकर 17 मई तक बाबा बागेश्वर बिहार में रहेंगे.
वहीं, 15 मई से बाबा लोगों के नाम वाली पर्ची निकालेंगे. इस बीच बाबा बागेश्वर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने एक अर्जी लगाई है. यह अर्जी रोहिणी ने ट्विटर के जरिए लगाई है. ट्वीट कर रोहिणी ने लिखा कि पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है, बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमारी करनी पूर्ति है.
इसके साथ ही रोहिणी आचार्य ने एक और ट्वीट कर के भाजपा के साथ ही बाबा बागेश्वर पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना बाबा आसाराम से की. बता दें कि उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि हां आरती से याद आया वोटों की लालच में आसाराम को भी इनलोगों ने पूजनीय घोषित करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया था.
बता दें कि दरअसल, जब बाबा बागेश्वर नौबतपुर के तारेत पहुंचे तो वहां मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उनकी आरती की, जिस पर तंज कसते हुए रोहिणी आचार्य ने यह ट्वीट किया.