Home खास खबर शराबी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने घेरकर अपराधी को जीप से भगाया – ATTACK ON SIWAN POLICE

शराबी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने घेरकर अपराधी को जीप से भगाया – ATTACK ON SIWAN POLICE

5 second read
Comments Off on शराबी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने घेरकर अपराधी को जीप से भगाया – ATTACK ON SIWAN POLICE
0
5

शराबी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने घेरकर अपराधी को जीप से भगाया – ATTACK ON SIWAN POLICE

बिहार के सिवान में शराबी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया और ग्रामीण शराबी को छुड़ा ले गए. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान: बिहार के सिवान में मंगलवार को बीजेपी सांसद और डीएम पर हमला हुआ था. घटना के कुछ ही घंटों बाद बुधवार को पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के अकोल्ही गांव में बुधवार की देर शाम जीरादेई पुलिस को सूचना मिली के कुछ शराबी यहां पर इकट्ठा हुए हैं.

शराबी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला: सूचना पर अनंतनाथ धाम अकोल्ही गांव मंदिर परिसर में पुलिस शराबियों को पकड़ने के लिए जैसे ही पहुंची, पुलिस की टीम को देखकर शराबी वहां से भागने लगे. तब तक पुलिस ने दौड़कर एक शराबी को पकड़ लिया और पुलिस जीप में उसको थाने लाने के लिए बैठा दिया.

शराबी को छुड़ा ले गए परिजन: उसके बाद शराबी के घर वाले गाड़ी के पास पहुंचे और उसको छुड़ाने के लिए जबरन उसे गाड़ी से उतारने लगे. इस दौरान पुलिस से गाली गलौज करने लगे. माहौल खराब होता देख एक पुलिसकर्मी मोबाइल से शराबी को छुड़ाने का वीडियो बनाने लगा. इसके बाद शराबी के घर वाले भड़क गए और पुलिसकर्मी से मारपीट करने लगे.

एक पुलिसकर्मी जख्मी: मारपीट में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पुलिस पर हमला करने वाले युवक का नाम धर्मेंद्र सहनी बताया जा रहा ह. वहीं शराबी के घर वाले और अन्य लोगों ने शराबी को जबरन पुलिस जीप से उतार कर भगा दिया. मौके पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल कायम रहा.

“शराब पीकर पकड़े गए व्यक्ति को कुछ लोगों के द्वारा छुड़ा लिया गया है. एफआईआर दर्ज होगी.“- सोनी कुमारी,जीरादेई थाना प्रभारी

CCTV में घटना कैद: वहीं पकड़े गए शराबी का नाम विक्रम सहनी बताया जा रहा है, जिसको उसके घर वालों के द्वारा पुलिस जीप से जबरन छुड़ा कर भगा दिया गया है. पूरा मामला मंदिर परिसर में लगे CCTV में कैद हो गया है.

बीजेपी सांसद और डीएम पर हुआ था पथराव: बता दें कि पुलिस प्रशासन पर हमला होना अब आम बात हो गया है. शराबियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ और एक पुलिस कर्मी घायल है. वहीं दूसरी तरफ महज 12 घंटे पहले महराजगंज के भाजपा सांसद और सिवान जिलाधकारी स्कूल के लिए जमीन सर्वे करने गए थे. तभी लौटते वक्त उनकी गाड़ियों पर ग्रामीणों के द्वारा लाठी डंडे एव ईंट पत्थर लेकर हमला किया गया.

क्यों हो रहे हमले?: गनीमत यह रही कि सुरक्षा बल तुरंत एक्शन में आये और उसके बाद मामले को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया गया. सवाल सबसे बड़ा यह है कि आखिर पुलिस प्रशासन पर हमले क्यों हो रहे हैं. आम जनता की सुरक्षा का जिम्मा जिनके कंधों पर है, उन्ही पर हमला होना यह एक बड़ा सवाल है.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…