एटीएम हैक करनेवाले गिरोह के छह बदमाश गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), 28 जुलाई (भाषा) एटीएम को हैक कर पैसा निकालने वाले एक गिरोह के छह बदमाशों को उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) व थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 52 डेबिट कार्ड, एक कार, 17 हजार रुपये नकद तथा तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने देश के कई राज्यों में एटीएम हैक कर पैसा निकालने की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है।
पश्चिमी उप्र एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक कुलदीप नारायण ने बताया कि एक सूचना के आधार पर एसटीएफ तथा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बुधवार को अमित, कृष्णकांत, अनूप कुमार, आशीष सिंह, रिंकू यादव तथा प्रत्यूष उर्फ पीयूष को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से पुलिस ने 52 डेबिट कार्ड, तीन मोबाइल फोन, 17 हजार रुपये नकद तथा एक कार बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग विभिन्न एटीएम को हैक कर उनसे पैसे निकालते थे।
उन्होंने कहा कि इस मामले में आरबीएल बैंक के प्रबंधक प्रवीण कुमार त्यागी ने थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज कराया था जिसमें विभिन्न एटीएम से धोखाधड़ी कर 20 लाख रुपये निकाले जाने की शिकायत की गई थी।
नारायण ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश के सागर जनपद में भी जेल जा चुके हैं। इन लोगों ने कई राज्यों में एटीएम हैक कर नकदी निकालने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपियों में अमित बीएससी का छात्र है तथा कानपुर जनपद का रहनेवाला है।