असम में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया
गुवाहाटी, पांच जनवरी (भाषा) असम में बुधवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आया जब सऊदी अरब से लौटे एक व्यक्ति के नये स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि होजई जिले के निवासी, 35 वर्षीय युवक के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
मंत्री ने बताया कि उसके नमूने जोरहाट स्थित नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी को भेजे गए थे जब पश्चिम एशियाई देश से लौटने के बाद वह कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाया गया था।
महंत ने बताया, “जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए उसके नमूने की रिपोर्ट दिन में आई। लेकिन इस समय तक वह संक्रमण से उबर चुका था।”