आसाम के तिन्सुकीआ जिले में तेल के कुएं से बीते पिछले 14 दिनों से गैस के रिसाव के बाद मंगलवार को लगी उसमे भयंकर आग
ऑइल इंडिया लिमिटेड के लापता दो अग्निशमन कर्मचारी को आसाम में लगे तेल के कुएं में भयंकर आग के निकट झील में मृत पाया गया। आसाम के तिन्सुकीआ जिले में तेल के कुएं से बीते पिछले 14 दिनों से गैस का रिसाव जारी था जिसमे मंगलवार को भयंकर आग लग गयी। आग इतनी तीव्र थी की उसे लगभग 10 किलोमीटर दूर से से भी देखा जा सकता था।
इस गैस रिसाव की वजह से मिली ख़बरों के अनुसार अब तक आसपास के कई जलीय जीवों की मृत्यु भी हो चुकी है।
राज्य सरकार के द्वारा मदद मांगे जाने के बाद, भारतीय वायु सेना और भारतीय थल सेना आग बुझाने के कार्य में मदद कर रही है। आग के आसपास के क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की मदद के द्वारा घेराबंदी किया जा चूका है। एन डी टी वी में छपे खबर के अनुसार आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है।
मंगलवार को ऑइल इंडिया ने कहा की कुएं में आग उसके सफाई के दौरान लगी। कंपनी ने अपने बयान में कहा की गैस रिसाव के आसपास के क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन चल रहा था और ऑइल इंडिया और ओ एन जी सी के टीमों को सुरक्षित बाहर निकला जा चूका है।
ख़बरों के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए सिंगापुर से विशेषज्ञों को बुलाया गया है और कुएं को पूरी तरह बंद करने में लगभग चार हफ्ते लग जायेंगे।