असम पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल
गुवाहाटी/सिलचर/डिब्रूगढ़, पांच फरवरी (भाषा) असम के विभिन्न जिलों में पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश घायल हो गए। इन बदमाशों ने कथित रूप से हिरासत से भागने का प्रयास किया था। पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि उसकी गोलीबारी में कथित रूप से मादक पदार्थ तस्कर, एक संदिग्ध सुपारी तस्कर और एक लुटेरा घायल हो गया। पलिस ने बताया कि इन तीनों ने शुक्रवार की रात क्रमशः दरांग, कछार और डिब्रूगढ़ जिलों में पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी। दरांग के पुलिस अधीक्षक सुशांत बिस्व सरमा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कथित मादक पदार्थ तस्कर को भागने से रोकने के लिए गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक गोली उसके पैर में लग गई। यह घटना घाटपर इलाके की है, जब आरोपी नशीले पदार्थ बरामद करने में पुलिस टीम का सहयोग कर रहा था और इसके तहत वह पर्ची देने की कोशिश कर रहा था। इस घटना में एक सिपाही को भी मामूली चोट आई है।
दूसरी घटना में, कछार जिले की पुलिस अधीक्षक रमनदीप कौर ने बताया कि एक कथित सुपारी तस्कर ने पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए जिले के सालचापारा में हिरासत से भागने की कोशिश की, जिससे गोली चलानी पड़ी। यह गोली उसके पैर में लगी।
उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति और उसके बेटे को उसके घर पर छापेमारी के बाद जिला पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था।
एक अन्य मामले में शुक्रवार की रात डिब्रूगढ़ जिले के चबुआ में एक कथित लुटेरे ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की, तो उस पर पुलिस ने गोली चला दी और वह घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि तीनों मामलों में घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और तीनों की हालत ठीक है। मई 2021 में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सत्ता संभालने के बाद से कथित तौर पर हिरासत से भागने या पुलिसकर्मियों पर हमला करने की कोशिश पर पुलिस कार्रवाई में कुल 33 लोग मारे गए हैं और कम से कम 72 लोग घायल हुए हैं।