असम: गोलाघाट में एक हाथी की मौत
गोलाघाट, तीन जुलाई (भाषा) असम के गोलाघाट में शनिवार को आर्द्रभूमि में एक वयस्क हाथी मृत पाया गया।
वन अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह जिले के खुमतई चौकी क्षेत्र में यह हाथी संगीहोला जलाशय में गिर गया था और वहां पूरे दिन फंसा रहा था, जिससे उसकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद मृत हाथी को समीप में दफना दिया गया।