असम में गंगा की दो डॉल्फिन मृत पायी गयी
गुवाहाटी, तीन सितंबर (भाषा) असम के कामरूप देहात जिले में गंगा की दो मृत डॉल्फिन बरामद की गयी है और इस बात की आशंका है कि इन्हें शिकारियों ने मारा होगा । एक वन अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि कामरूप पश्चिम संभाग में बृहस्पतिवार को दोनों जलीय स्तनधारियों का शव मिला, जिनकी लंबाई क्रमश: 1.09 मीटर एवं 1.18 मीटर थी । इन्हें सूंस भी कहते हैं।
संभागीय वन अधिकारी डिम्पी बोरा ने बताया कि इस बात की आशंका है कि दोनों डॉल्फिन का शिकार किया गया हो, जो वन्यजीव (सुरक्षा) अधिनियम 1972 के तहत एक अपराध है ।
अधिकारी ने बताया कि नगरबेरा संभाग कार्यालय में इस संबंध में एक प्रकरण पंजीकृत किया गया है।
उत्तम बसुमातरी संभाग के सहायक वन संरक्षक को मामले की जांच करने के लिये कहा गया है ।