असम : गोलपाड़ा में हाथी की मौत
गुवाहाटी, 17 अक्टूबर (भाषा) असम के गोलपाड़ा जिले में धान के खेत में एक हाथी मृत पाया गया है। वन विभाग ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
विज्ञप्ति के मुताबिक कन्याकुची आरक्षित वन के अधिकार क्षेत्र के शांतिपारा में शनिवार को छह वर्षीय हाथी धान के एक खेत में मृत पाया गया।
संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) जितेंद्र कुमार ने कहा कि संभवत: हाथी की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। हालांकि, शव की पोस्टमार्टम जांच के बाद ही हाथी की मौत के सही कारण का पता लगाया जा सकता है। डीएफओ ने कहा, ‘‘मैंने घटनास्थल का दौरा किया है और पाया है कि उसकी मृत्यु के समय हाथियों का एक झुंड संभवत: वहां मौजूद था। हमें कोई बिजली के तार या अन्य संकेत नहीं मिले हैं, जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि हाथी की मौत बिजली के झटके से हुई थी।’’