Home खास खबर ‘लालू जी जितना सक्रिय होंगे, RJD उतना डूबेगा’, नीतीश के मंत्री का बड़ा दावा – ASHOK CHOUDHARY

‘लालू जी जितना सक्रिय होंगे, RJD उतना डूबेगा’, नीतीश के मंत्री का बड़ा दावा – ASHOK CHOUDHARY

3 second read
Comments Off on ‘लालू जी जितना सक्रिय होंगे, RJD उतना डूबेगा’, नीतीश के मंत्री का बड़ा दावा – ASHOK CHOUDHARY
0
0

‘लालू जी जितना सक्रिय होंगे, RJD उतना डूबेगा’, नीतीश के मंत्री का बड़ा दावा – ASHOK CHOUDHARY

मोतिहारी: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जब से ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत सरकार बनने पर महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीने देने का ऐलान किया है, तब से उन पर सत्ता पक्ष का हमला तेज हो गया है. जेडीयू महासचिव और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि आने वाले समय में वह चांद और तारे भी लाने का वादा कर सकते हैं, क्योंकि सरकार में तो आ नहीं सकते हैं.

माई बहिन मान योजना पर क्या बोले?: पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित गांधी सभागार में आयोजित जिला जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनको (तेजस्वी) सरकार में तो आना नहीं है, इसलिए वह चांद-तारा लाने की भी घोषणा कर सकते हैं. इंतजार करिये अभी तो चुनाव में कई महीने बाकी हैं, वह बहुत सारे वादे करेंगे लेकिन जनता उन पर भरोसा नहीं करने वाली है.

तेजस्वी पर मंत्री का जोरदार हमला: अशोक चौधरी ने कहा ये लोग (आरजेडी) चरवाहा विद्यालय के विचारधारा वाले लोग हैं. ये लोग तेल पिलावन लाठी घुमावन रैली करने वाले लोग हैं. इसलिए जनता को यह पता है कि इनके आने से राज्य का कितना भाग्योदय होगा. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा है, इसलिए इन लुभावने वादों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

‘लालू डुबाएंगे आरजेडी की नैया’: वहीं, राजनीति में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की सक्रियता बढ़ने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू जी जितना सक्रिय होंगे, आरजेडी उतना डूब जाएगा.

“अभी इंतजार करिये ना, तेजस्वी जी चांद और तारा भी लाएंगे, क्योंकि सत्ता में तो इनको आना नहीं है. इसलिए ये हर चीज फ्री करने का वादा कर रहे हैं. जहां तक लालू यादव की सक्रियता का सवाल है तो लालू जी जितना सक्रिय होंगे, आरजेडी उतना डूब जाएगा.”- अशोक चौधरी, महासचिव, जनता दल यूनाइटेड

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

23 लाख के जेवरात और कैश के साथ महिला समेत 3 चोर गिरफ्तार, जानकी एक्सप्रेस में हुई थी चोरी – KHAGARIA GRP

23 लाख के जेवरात और कैश के साथ महिला समेत 3 चोर गिरफ्तार, जानकी एक्सप्रेस में हुई थी चोरी …