Home खास खबर अरविंद केजरीवाल की कोर्ट से 2 डिमांड, जमानत याचिका को लेकर भी ताजा अपडेट आया सामने

अरविंद केजरीवाल की कोर्ट से 2 डिमांड, जमानत याचिका को लेकर भी ताजा अपडेट आया सामने

10 second read
Comments Off on अरविंद केजरीवाल की कोर्ट से 2 डिमांड, जमानत याचिका को लेकर भी ताजा अपडेट आया सामने
0
115

अरविंद केजरीवाल की कोर्ट से 2 डिमांड, जमानत याचिका को लेकर भी ताजा अपडेट आया सामने

Arvind Kejriwal Bail Petition Update: अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई, वहीं उन्होंने कोर्ट में 2 आवेदन भी दायर किए, जो उनके स्वास्थ्य से जुड़े हैं। दोनों आवेदनों पर कोर्ट ने जेल प्रशासन से जवाब मांगा है, जानिए केजरीवाल ने क्या मांग की है?

 

Arvind Kejriwal Bail Petition Hearing: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रेगुलर जमानत याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान केजरीवाल ने जज के सामने 2 मांगें रखीं। उन्होंने कोर्ट में अपने वकील के जरिए 2 आवेदन दर्ज किए। इन दोनों आवेदनों पर कल सुनवाई होगी, जेल प्रशासन को जवाब देना है।

एक आवेदन में उन्होंने मांग की कि जब जेल में उनका मेडिकल चेकअप हो तो पत्नी सुनीता केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौके पर मौजूद हों। दूसरे आवेदन में मांग की गई है कि उनके मेडिकल के लिए जब भी मेडिकल बोर्ड आए तो उन्हें भी अपना इनपुट देने की परमिशन दी जाए। इन दोनों आवेदनों पर कोर्ट ने जेल प्रशासन से जवाब मांगा है।

ED ने कराई कोर्ट में अपनी किरकिरी

वहीं केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई 19 जून तक के लिए स्थगित कर दी। वहीं केजरीवाल के आवेदनों पर जवाब देने के लिए ED ने परमिशन मांगी, लेकिन जज ने साफ मना कर दिया। जज ने तर्क दिया कि केजरीवाल इस समय ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। जांच एजेंसी ED की हिरासत में नहीं हैं। इसलिए उन्हें इन आवेदनों का जवाब देने का हक नहीं हैं। जेल प्रशासन अपना जवाब दायर करे। उसके बाद मामले में फैसला सुनाया जाएगा।

मेडिकल ग्राउंड पर याचिका खारिज हुई

बता दें कि गत 5 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने मेडिकल ग्राउंड के बेस पर 7 दिन की जमानत मांगी थी। जज ने याचिका खारिज करते हुए आदेश दिए था कि जेल में ही केजरीवाल के जरूरी मेडिकल टेस्ट कराए जाएं। इसके लिए जेल में ही उचित इंतजाम किए जाएं और मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट उन्हें और उनके परिवार को सौंपी जाए।

 

अरविंद केजरीवाल 2 जून को वापस जेल गए

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बनाया गया है। ED ने उन्हें 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। 22 मार्च से 31 मार्च वे रिमांंड में रहे। एक अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया। 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी। 2 जून तक वे जेल से बाहर रहे और 2 जून की दोपहर को उन्होंने सरेंडर कर दिया।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड Most Expensive …