
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के आठ नए मामले
ईटानगर, आठ अप्रैल (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के आठ नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,861 हो गयी है।
कोविड-19 के संबंध में राज्य के निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बृहस्पतिवार को बताया कि अरुणाचल प्रदेश में 17 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 16,788 लोग ठीक हो चुके हैं।
संक्रमण से अब तक कुल 56 लोगों की मौत हुई है।
जाम्पा ने बताया कि बुधवार को 330 नमूनों की जांच की गयी और अब तक कुल 4,15,547 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी से अब तक 96,887 लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी है।