Home खास खबर Bhagalpur:- गार्ड हत्याकांड : अपार्टमेंट के आसपास के लोगों से भी पूछताछ, मोबाइल एफएसएल को दिया गया

Bhagalpur:- गार्ड हत्याकांड : अपार्टमेंट के आसपास के लोगों से भी पूछताछ, मोबाइल एफएसएल को दिया गया

1 second read
Comments Off on Bhagalpur:- गार्ड हत्याकांड : अपार्टमेंट के आसपास के लोगों से भी पूछताछ, मोबाइल एफएसएल को दिया गया
0
82

गार्ड हत्याकांड : अपार्टमेंट के आसपास के लोगों से भी पूछताछ, मोबाइल एफएसएल को दिया गया

गार्ड पुरुषोत्तम उर्फ चुल्हो हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को फिलहाल कुछ खास हाथ नहीं लग सका है। बुधवार की सुबह जोगसर थाना क्षेत्र के चंडी प्रसाद लेन स्थित श्रीनिकेतन अपार्टमेंट के गार्ड रूम में उसका शव बरामद किया गया था। मंगलवार की रात अपार्टमेंट में जाते और बुधवार की सुबह वहां से किसी के निकलने का साक्ष्य नहीं मिलने से पुलिस के लिए अनुसंधान मुश्किल हो रहा है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर कुछ जानकारी जुटाने में लगी है। पहले अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से पुलिस ने पूछताछ की थी। अब उस अपार्टमेंट के आसपास रहने वाले लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उस अपार्टमेंट में क्या चल रहा था। क्या किसी का वहां आना-जाना था।

गार्ड का साथी साजन अभी भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं

गार्ड पुरुषोत्तम के साथी रजौन के ही रहने वाले साजन का भी बदमाशों ने गला रेत डाला था। उसे मरा हुआ समझकर बदमाश वहां से भाग निकले थे पर साजन जिंदा था और पुलिस ने उसे इलाज के लिए मायागंज पहुंचाया था। इलाजरत साजन से पुलिस पूछताछ की कोशिश कर रही है पर वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस पदाधिकारी साजन से पूछताछ के लिए दो बार उसके पास जा चुके हैं पर जैसे ही पूछताछ शुरू होती है वह अपने गर्दन की तरफ इशारा करता है और कुछ भी बोलने में असमर्थता जता रहा है। वह लिखकर भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। साजन घटना के समय पुरुषोत्तम के साथ था और घटना का चश्मदीद भी है। एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस की टीम जांच में जुटी है। अलग-अलग तरीके से जांच की जा रही है ताकि घटना का कारण पता चल सके और आरोपी तक पुलिस पहुंच सके।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…