आज़म रब्बानी जी, आसिफ के नेतृत्व में AMU किशनगंज शाखा के फण्ड जारी करने के सम्बन्ध में Signature अभियान चलाया गया।
आज दिनांक 13/04/2021 मंगलवार मगरिब की नमाज के बाद खलीलुल्लाह मस्जिद बटला हाउस के सामने आज़म रब्बानी जी, आसिफ के नेतृत्व में AMU किशनगंज शाखा के फण्ड जारी करने के सम्बन्ध में Signature अभियान चलाया गया।
जिस में सेंकड़ों विद्यार्थियों, आम जनता ने Signature किया।
सभी ने संकल्प लिया है कि फण्ड रिलीज के लिए हर तरह कि कोशिश करेंगे । हम सभी सीमांचल में बेहतर शिक्षा के लिए हमेशा कोशिश करेंगे।
इस अवसर पर मुन्तजिर , म. गाजी , फैय्याज, फिरोज़ आदि उपस्थित थे।