उचित निगरानी रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ने दिए दिल्ली के प्रमुख शासन सचिव को कैमरे लगवाने के आदेश दिए
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कैमेरे लगवाने के आदेश का पालन करते हुए दिल्ली सरकार ने कहा की दिल्ली के सारे अस्पतालों के कोरोना वार्ड में जल्द ही सी सी टी वी कैमरे लगवाए जाएंगे। देश के अलग अलग राज्यों द्वारा कोरोना से निपटने के हालत पर सुप्रीम कोर्ट के आलोचना के बाद सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने अचानक लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल का दौरा किया।
दौरे के बाद कोरोना से जुड़े हर मामलों पर उचित निगरानी के लिए अमित शाह ने दिल्ली के प्रमुख शासन सचिव को कोरोना वार्ड में सी सी टी वी कैमरे लगवाने का आदेश दिया।
देश के विभिन्न अस्पतालों द्वारा कोरोना से अच्छे से निपटने के दावों पर इससे पहले तब सवाल खड़े हो गए थे, जब मीडिया रिपोर्ट्स में दिखाया गया था की कैसे अस्पताल नए मरीजों को भर्ती करने से मना कर दे रहे है। कई अस्पताल से ये भी खबरें आयी थी की वहां मृत शरीर को अस्पताल के कॉरिडोर में कई कई घंटो के लिए लावारिस छोड़ दिया जा रहा है।
बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और बंगाल पे टिप्पणी करते हुए कहा था, “इन सभी राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों के हालत जानवरों से भी ज्यादा बुरे है। अभी हाल में ही एक केस ऐसा भी सामने आया है जहाँ एक मृत शरीर कूड़े के ढेर से मिला है। मरीज मर रहे है और उन्हें देखने वाला तक कोई नहीं है।”
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था की दिल्ली के हालात काफी ख़राब, भयावह और दयनीय है।
Under PM @NarendraModi ji’s decisive leadership, India is resolutely and collectively fighting against the Covid-19 global pandemic.
PM Modi’s government will leave no stone unturned to help our people in need.
Sharing some pictures of my visit to LNJP hospital in Delhi. pic.twitter.com/57U5jejl8T
— Amit Shah (@AmitShah) June 15, 2020
अमित शाह ने अस्पताल के दौरे के बाद अस्पताल प्रशासन से कहा है की वो कैंटीन के बैक अप का इंतज़ाम कर के रखे ताकि अगर इन्फेक्शन फैलने पर अगर अस्पताल का कैंटीन बंद भी हो जाता है तो बाद में मरीजों एवं अस्पताल में कार्यरत किसी भी व्यक्ति को खाने पीने की दिक्कत न हो। केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रशासन से डॉक्टर एवं नर्सों का मनो-सामाजिक परामर्श करने को भी कहा है ताकि उनका मनोबल बना रहे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मुलाक़ात के बाद अमित शाह ने 500 रेलवे कोच देने का वादा किया है जिसे कोरोना के इलाज के लिए बनाया गया है। इन सब में 50 कोच का इंतज़ाम कर भी दिया गया है जिसे फिलहाल आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रखा गया है।