संक्युक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट करते हुए कहा है की अमेरिका, भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को काम करने के लिए दोनों देशों की मध्यस्था कराने को तैयार है। ये बयान डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और चीन के बीच, लाइन ऑफ़ एक्चुअल कण्ट्रोल (LAC) पर बढ़ते तनाव के बीच जारी किया।
बुधवार को डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट करते हुए कहा, “हमने भारत और चीन, दोनों देशों को खबर दे दी है की अमेरिका दोनों देशो के बीच सीमा को लेकर बढ़ते तनाव की मध्यस्ता कराने को तैयार है। धन्यवाद।”
We have informed both India and China that the United States is ready, willing and able to mediate or arbitrate their now raging border dispute. Thank you!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 27, 2020
इससे पहले ट्रम्प के द्वारा भारत और पकिस्तान के बीच मध्यस्ता करने के दिए गए प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने सिरे से ख़ारिज कर दिया था और ये भी कहा था की द्विपक्षीय मुद्दों को सुलझाने में किसी तीसरे के मदद की जरुरत नहीं है।
लद्दाख में लाइन ऑफ़ एक्चुअल कण्ट्रोल और सिक्किम में बीते कुछ दिनों से भारत और चीन द्वारा अपनी अपनी सीमा पर अपने सेना की गतिविधयों में काफी तेजी देखी गयी है। इससे दो हफ्ते पहले भारत और चीन की सेना, सीमा पर आमना सामना कर चुकी है।
इन सब के बीच बीते दिन चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग ने चीन की सेना को निर्देश दिए थे की सेना किसी भी हालात के लिए तैयार रहे और चीन की प्रभुता की सख्ती से बचाओ करे।
इस बयान के घंटो बाद चीन के विदेश मंत्री ज़हाओ लीजियन ने चीन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा, “चीन का सीमा को लेकर अपना स्थान हमेशा से साफ़ रहा है और वो दोनों देशों के बीच हुए सीमा समझौतों और दोनों देशों के नेता प्रतिनिधि के बीच हुए आम सहमति को मद्देनज़र रखते हुए है।” उन्होंने चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुए पिछले दो अनौपचारिक शिखर वार्ता के तरफ भी इशारा किया जिसमे दोनों देश ने अपनी अपनी सेनाओं से एक दूसरे के बीच आपसी सौहार्द्य बनाने को कहा था ताकि भविष्य में दोनों देशों के बीच शान्ति बने रहे।
ज़हाओ लीजियन ने अपने बयान में कहा, “हम अपनी प्रादेशिक प्रभुता और सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है और हम सीमावर्ती इलाकों में भी शान्ति और सुरक्षा बनाये रखने को लेकर सजग है। फ़िलहाल चीन और भारत की सीमा पर हालत सामान्य और शांतिपूर्ण है।”
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने मीडिया को ऑनलाइन बयान देते हुए बताया की भारत सरकार ने हमेशा सीमा से जुड़े किसी भी मुद्दे पर उत्तरदायी फैसला लिया है। उन्होंने कहा, “सीमा पर तैनात भारतीय सेना, भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ़ एक्चुअल कण्ट्रोल (LAC) के संरेखण से पूरी तरह वाकिफ़ है और वो उसका सतर्कतापूर्वक पालन करती है।”
इससे पहले अमेरिका और बीजिंग के बीच कोरोना वायरस की उत्त्पाती को लेकर कई बार एक दुसरे पर जवाबी हमले किये जा चुके है।