Home खास खबर अमरीका ने भारत को पाकिस्तान को लेकर किया सतर्क

अमरीका ने भारत को पाकिस्तान को लेकर किया सतर्क

2 second read
Comments Off on अमरीका ने भारत को पाकिस्तान को लेकर किया सतर्क
0
231

अमरीका ने भारत को पाकिस्तान को लेकर किया सतर्क

अमरीका ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म किए जाने के बाद पाकिस्तान में स्थित चरमपंथी संगठन भारत में हमला कर सकते हैं.

बताया गया है कि अमरीका के रक्षा मंत्रालय के एक उच्च अधिकारी ने यह बात कही है. ख़बर में बताया गया है कि अगर पाकिस्तान इन चरमपंथी संगठनों को काबू में रखे तो इन हमलों को रोका जा सकता है.

भारत-प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक रक्षा सचिव रैंडल शाइवर ने कहा कि कश्मीर पर फ़ैसले के बाद पाकिस्तान सीमा पार हमलों को अंजाम दे सकता है. साथ ही उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि चीन इस तरह का कोई संघर्ष चाहेगा या उसका समर्थन करेगा.”

शाइवर कश्मीर मुद्दे पर चीन की ओर से पाकिस्तान को समर्थन देने के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि कश्मीर मसले पर चीन का पाकिस्तान को समर्थन करना एक कूटनीतिक और राजनीतिक क़दम है.”

शाइवर ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की अमरीका यात्रा पर कहा, ”वो चीन के साथ स्थिर रिश्ते चाहते हैं, लेकिन इसमें भी कोई शक़ नहीं है कि दोनों देशों के बीच तनाव और प्रतिस्तपर्धा है.”

स्रोत-BBC

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…