
कोविद-19 माहमारी से बुरी तरह प्रभावित संयुक्त रज्य अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या शुक्रवार को 50,000 के पार पहुंच गयी जो एक रिपोर्ट के अनुसार 10 दिन के भीतर दोगुनी संख्या से भी ज्यादा है।
अभी तक लगभग 8,75,000 अमेरिकी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है और इस महीने हर दिन मरने वालो की संख्या औसतन 2000 है रायटर्स टैली के अनुसार कोरोना वायरस के केस बताये गए संख्या से कही ज्यादा भी हो सकते है क्यूंकि फिलहाल अभी टेस्टिंग एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भारी कमी है।
मरने वालो की असल संख्या इसीलिए भी कम आंकी जा रही है क्यूंकी अभी सिर्फ अस्पताल में मरने वालो की संख्या रजिस्टर की जा रही है लेकिन इनमे घर पे मरने वाले लोग या ऐसे लोग जो अस्पताल पहुँच ही नहीं सके, उनकी संख्या का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। मरने वालो में 40 प्रतिशत सिर्फ न्यूयोर्क में हुई मौतों की संख्या है जिसे अमेरिका में महामारी का केंद्र बताया जा रहा है जो बाद में न्यू जर्सी, मिशिगन और मासाचुएट्स जैसे शहरों में फ़ैल गया।
अभी तक कोरोना वायरस से दुनिया भर में सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई है। अमेरिका में इन मौतों की संख्या हर साल सीजनल फ्लू से होने वाली मौत से भी ज्यादा है। अभी तक दुनिया भर में कोरोना वायरस से लगभग 1,19,000 मौत हो चुकी है।