Home खास खबर अखिलेश के मानूसन ऑफर पर BJP का करारा जवाब, आलोक अवस्थी बोले- ‘खुद की कोई कुव्वत नहीं’

अखिलेश के मानूसन ऑफर पर BJP का करारा जवाब, आलोक अवस्थी बोले- ‘खुद की कोई कुव्वत नहीं’

3 second read
Comments Off on अखिलेश के मानूसन ऑफर पर BJP का करारा जवाब, आलोक अवस्थी बोले- ‘खुद की कोई कुव्वत नहीं’
0
51

अखिलेश के मानूसन ऑफर पर BJP का करारा जवाब, आलोक अवस्थी बोले- ‘खुद की कोई कुव्वत नहीं’

यूपी बीजेपी में जारी सियासी उठापटक के बीच अखिलेश यादव भी जमकर मजे ले रहे हैं। उन्होंने केशव मौर्या के बगावती तेवर के बाद कहा कि 100 लाओ, सरकार बनाओ। इस पर अब बीजेपी ने भी पलटवार किया है।

यूपी की राजनीति में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान एक सियासी भूचाल लेकर आया है। ऐसे में लखनऊ से दिल्ली तक सियासत इन दिनों कुछ गरमाई हुई है। इस बीच विपक्ष भी बीजेपी में मची सिर-फुटव्वल को लेकर लगातार निशाना साध रहा है। कन्नौज से सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा 100 लाओ, सरकार बनाओ। ऐसे में अखिलेश यादव की यह पोस्ट अब वायरल हो गई है।

अखिलेश की इस पोस्ट पर बीजेपी प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि संघर्ष कर पार्टी खड़ी की होती तो आज ऑफर नहीं देने पड़ते। पार्टी कब्जाने वाले अखिलेश यादव के राज को अभी तक जनता भूली नहीं है। अवस्थी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचारियों, बलात्कारियों, लव जिहादियों, आतंकियों, भूमाफियाओं और युवाओं के नाम पर लोगों को ठगने वाले को जनता ने ठिकाने लगाया है। इसलिए ये लोग ऑफर बांटते फिर रहे हैं इनकी खुद की कोई कुव्वत नहीं है।

 

सपा का PDA धोखा है

बता दें कि आलोक अवस्थी से पहले सपा प्रमुख पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि सपा बहादुर अखिलेश यादव जी, बीजेपी की देश और प्रदेश में मजबूत सरकार है। सपा का पीडीए धोखा है। यूपी के सपा में गुंडाराज की वापसी असंभव है। बीजेपी 2027 में 2017 का इतिहास दोहराएगी। बता दें कि इस ऑफर से पहले अखिलेश ने कहा कि सरकार आपस में लड़ रही थी। जनता भी सारे भ्रष्टाचार को जानती है। कुर्सी की लड़ाई में जनता परेशान हो गई है। उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हमने जैसा किया, उससे बेहतर करेंगे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में जहरीली शराब से 35 मौतें, सिवान और सारण में 73 की हालत गंभीर

बिहार में जहरीली शराब से 35 मौतें, सिवान और सारण में 73 की हालत गंभीर शराबबंदी वाले बिहार …