Home खास खबर अजितेष संधू डच ओपन में संयुक्त 15वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय

अजितेष संधू डच ओपन में संयुक्त 15वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय

0 second read
Comments Off on अजितेष संधू डच ओपन में संयुक्त 15वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय
0
198

अजितेष संधू डच ओपन में संयुक्त 15वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय

क्रॉम्वॉयर्ट, 19 सितंबर (भाषा) अजितेष संधू लगातार तीसरे दौर में 69 के स्कोर से तीसरे दौर के बाद संयुक्त 15वें स्थान के साथ यहां डच ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में भारतीयों के बीच शीर्ष पर चल रहे हैं।

संधू का कुल स्कोर नौ अंडर है।

दूसरे दौर के बाद शीर्ष 10 में शामिल शुभंकर शर्मा तीसरे दौर में दो ओवर 74 के स्कोर के साथ संयुक्त 35वें स्थान पर खिसक गए।

एसएसपी चौरसिया (82) ने यूरोपीय टूर पर अपने सबसे खराब प्रदर्शन में से एक किया और पांच डबल बोगी तथा दो बोगी से 82 के स्कोर से 77वें स्थान पर लुढ़क गए।

क्रिस्टोफर ब्रोबर्ग ने शनिवार को तीसरे दौर में 11 अंडर 61 के स्कोर से अंतिम दौर से पहले आठ शॉट की बेहद मजबूत बढ़त बना ली है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…