
अजितेष संधू डच ओपन में संयुक्त 15वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय
क्रॉम्वॉयर्ट, 19 सितंबर (भाषा) अजितेष संधू लगातार तीसरे दौर में 69 के स्कोर से तीसरे दौर के बाद संयुक्त 15वें स्थान के साथ यहां डच ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में भारतीयों के बीच शीर्ष पर चल रहे हैं।
संधू का कुल स्कोर नौ अंडर है।
दूसरे दौर के बाद शीर्ष 10 में शामिल शुभंकर शर्मा तीसरे दौर में दो ओवर 74 के स्कोर के साथ संयुक्त 35वें स्थान पर खिसक गए।
एसएसपी चौरसिया (82) ने यूरोपीय टूर पर अपने सबसे खराब प्रदर्शन में से एक किया और पांच डबल बोगी तथा दो बोगी से 82 के स्कोर से 77वें स्थान पर लुढ़क गए।
क्रिस्टोफर ब्रोबर्ग ने शनिवार को तीसरे दौर में 11 अंडर 61 के स्कोर से अंतिम दौर से पहले आठ शॉट की बेहद मजबूत बढ़त बना ली है।