Home खास खबर एयर और स्पाइस जेट के विमान में आई खराबी, एक विमान ग्राउंडेड, हंगामा

एयर और स्पाइस जेट के विमान में आई खराबी, एक विमान ग्राउंडेड, हंगामा

2 second read
Comments Off on एयर और स्पाइस जेट के विमान में आई खराबी, एक विमान ग्राउंडेड, हंगामा
0
259

एयर और स्पाइस जेट के विमान में आई खराबी, एक विमान ग्राउंडेड, हंगामा

पटना एयरपोर्ट पर अलग-अलग कारणों से तीन विमानों की लेटलतीफी से लगभग एक हजार यात्रियों की हवाई यात्रा फजीहत भरी रही। गो एयर की मुंबई और हैदराबाद से पटना आने-जाने वाले यात्रियों को पांच-पांच घंटे का इंतजार करना पड़ा तो स्पाइस जेट के विमान की तकनीकी खराबी से यात्री छह घंटे पटना एयरपोर्ट पर फंसे रहे।

स्पाइस जेट की मुंबई जाने वाले इस विमान में तकनीकी खराबी आने की वजह से इसे ग्राउंडेड करना पड़ा। दूसरे विमान के आने के इंतजार में यात्रियों के सब्र का बांध टूटा तो जमकर हंगामा हुआ। छह घंटे के इंतजार के बाद यात्रियों को स्पेशल विमान से मुंबई भेजा गया। यात्रियों ने एयरलाइंस पर वक्त पर सही सूचना नहीं देने का आरोप लगाया है जबकि विमान कंपनी के सूत्रों ने बताया कि विमान में यात्रियों की बोर्डिंग समय पर हुई थी लेकिन पायलट को तकनीकी समस्या दिखी। इसके बाद रन-वे की ओर जा रहे विमान को पार्किंग की ओर लौटाना पड़ा। इसके बाद उसे ठीक करने की सभी कोशिशें नाकाम रहीं। बाद में विमान को ग्राउंडेड करना पड़ा। विमानन कंपनी ने यात्रियों को खाना और पानी उपलब्ध कराने का दावा किया है।

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…