एम्स भुवनेश्वर दो ईसीएमओ मशीन स्थापित करेगा
भुवनेश्वर, 10 जून (भाषा) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर गंभीर कोरोना वायरस रोगियों के इलाज के लिए दो ईसीएमओ मशीनों की खरीद करेगा। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह घोषणा ऐसे समय में की गयी है जबकि ईसीएमओ उपचार की एक आवश्यकता बहुत बढ़ गयी है विशेष रूप से फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित गंभीर कोविड रोगियों के लिए। ऐसे मामलों में कई बार रोगियों को ओडिशा से हवाई मार्ग के जरिये अन्य स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
चिकित्सा अधीक्षक सच्चिदानंद मोहंती ने एक बयान में कहा कि एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) मशीनों की खरीद के लिए एक खरीद ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है।
मोहंती ने कहा, “उम्मीद है कि पहली ईसीएमओ मशीन इस महीने के अंत में स्थापित की जाएगी, जैसा कि आपूर्तिकर्ता ने पुष्टि की है।” अधिकारी ने कहा कि ईसीएमओ मशीनें गंभीर कोविड रोगियों और आईसीयू में भर्ती अन्य लोगों के इलाज के लिए होती हैं।