आगरा में मंदिर की छत से गिरकर साधु की मौत
आगरा, 12 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना बाह के अंतर्गत बटेश्वर में स्थित एक मंदिर की छत से गिरने के कारण साधु की मौत हो गई। परिजनों ने छत से फेंककर साधु की हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि साधु कथित तौर पर शराब के नशे में थे और उनकी मौत मंदिर की छत से गिरने के कारण हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक साधु शिशुपाल गोस्वामी (65) स्थानीय निवासी थे। वह सात अक्टूबर को मां काली के मंदिर की छत से गिरकर घायल हो गए थे। परिजन गोस्वामी को उपचार के लिए जयपुर ले गए जहां उनकी मौत हो गई।
परिजन मृतक को मंदिर की छत से फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, इस संबंध में थाना बाह निरीक्षक जी पी राजपूत ने बताया कि मृतक मंदिर के आसपास फल-फूल बेचने का काम करते थे और वह शराब पीकर मंदिर की छत पर चढ़ गए और वहां से कूद गए। उन्होंने बताया कि फर्श पर गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गयी।