
अफगानिस्तान राजधानी काबुल में बिगड़े हालात, एयरपोर्ट पर हुई भारी हवाई फायरिंग
प्रदीप कुमार नायक
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित एयरपोर्ट पर शुक्रवार की शाम भारी हवाई फायरिंग होने की खबर मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तालिबानी लड़ाकों ने एयरपोर्ट पर जमा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए यह फायरिंग की। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। देश में तालिबान का शासन स्थापित होने के बाद पहले से ही तनाव और डर के माहौल में जी रहे काबुल निवासी इस घटना के बाद और भयभीत हो गए हैं। तालिबान के डर से अफगानिस्तान निवासी कैसे भी देश छोड़ देने की फिराक में हैं और इसके चलते एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो रही है। उल्लेखनीय है कि तालिबान ने 20 साल बाद एक बार फिर अफगानिस्तान की सत्ता हासिल की है। इससे पहले 19 अगस्त को अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक शहर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने जुटे अफगानियों पर भी तालिबान ने गोलियां बरसा दी थीं। इस दौरान दो लोगों की जान चली गई थी।