
पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी फ्लाइट.. तभी विमान पर मारी गई लेजर लाइट और फिर.. – ACCIDENT AVERTED AT PATNA AIRPORT
पटना एयरपोर्ट पर 172 यात्रियों की जान आफत में पड़ गई, लैंडिंग के दौरान पुणे से आ रहे विमान पर अचानक लेजर लाइट पड़ी.
पटना: पुणे से पटना आ रहे इंडिगो के विमान को लैंडिंग के वक्त बारात के डीजे से परेशानी हुई है. गुरुवार देर शाम 7:00 बजे पुणे से पटना आ रही इंडिगो की विमान जब एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी, उसी वक्त फुलवारी छोर से बारात में डीजे के लेजर लाइट ऑन रहने से विमान की लैंडिंग करने में काफी दिक्कत हुई.
पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला: वैसे पायलट ने सूझबूझ से विमान की लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर शाम 7:00 बजे करा दी. लैंडिंग करने के बाद ही विमान के पायलट बाहर आए. उन्होंने इसकी जानकारी एयरपोर्ट प्रशासन को दी. एयरपोर्ट प्रशासन ने आनन-फानन में एयरपोर्ट थाना को इसकी सूचना दी, लेकिन थाने की पुलिस जब तक फुलवारी शरीफ छोर तक पहुंचती, तब तक बारात वहां से जा चुकी थी.
लैंडिंग के दौरान विमान पर मारी गई लेजर लाइट: पटना एयरपोर्ट के दक्षिणी छोर पर फुलवारी मोहल्ला है, वहां कई आवासीय कॉलोनी है. एटीसी कंट्रोल का लाइट भी इस क्षेत्र से ही दिया जाता है, जिससे विमान की लैंडिंग होती है. लैंडिंग के समय में एटीसी की लाइट काफी महत्वपूर्ण होती है. ठीक उसी समय में फुलवारी छोर से डीजे की लाइट विमान के पायलट को दिखी और उनका बैलेंस बिगड़ गया था.
पायलट के सूझबूझ से हुई सेफ लैंडिंग: फिलहाल पुलिस तहकीकात कर रही है कि आखिर फुलवारी छोर से किस तरह का डीजे क्रॉस कर रहा था और किस तरह की लेजर लाइट थी. पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में आदेश दिया है कि किसी भी शादी या पूजा या अन्य मौके पर डीजे बजाना नहीं है. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने इस पर कार्रवाई भी की थी. बावजूद लोग डीजे बजा रहे हैं. चारों ओर ऊपर से लाइट मारा जा रहा है, जिससे पटना एयरपोर्ट क्षेत्र में काफी परेशानियों का सामना विमान लैंडिंग में हो रहा है जो कल देर शाम दिखा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: बता दें कि इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में लैंडिंग के दौरान विमान का संतुलन बिगड़ते हुए साफ दिख रहा है. एयरपोर्ट थाना प्रभारी के “अनुसार किसी ने विमान को लेजर लाइट दिखाई, जिस वजह से एयरपोर्ट के अधिकारी हरकत में आए और तुरंत वायरलेस से एयरपोर्ट थाना और फुलवारी थाना को मैसेज किया गया. अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि ये लेजर लाइट आखिर कहां से मारी गई.”
एक साल पहले भी की गई थी शिकायत: आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर देर शाम में लगातार विमान की आवाजाही होती रहती है. ऐसे में डीजे से निकलने वाले लेजर लाइट से काफी डिस्टरबेंस होता है और इसको लेकर कई बार पायलट ने एयरपोर्ट प्रशासन से शिकायत भी की है. करीब 1 साल पहले फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस को इस तरह की शिकायत की गई थी.
172 यात्री विमान में थे सवार: बावजूद इसके फुलवारी छोर से डीजे के क्रॉस करने पर किसी भी तरह का प्रतिबंध पुलिस ने नहीं लगाया है, जिसका खामियाजा गुरुवार को भुगतना पड़ सकता था. पुणे से पटना आ रहे विमान में 172 यात्री थे. ठीक जब विमान लैंड कर रहा था, उसी समय लेजर लाइट डीजे का ऑन रहना, बड़ी घटना का कारण बन सकता था. संयोग अच्छा था कि विमान को पायलट ने सूझबूझ से पटना एयरपोर्ट पर लैंड करवा दिया और बहुत बड़ा हादसा टल गया है.